8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंशिका के सिर पर सजा मिस कोटा का ताज , कवल बनी बेस्ट मॉम

रोटरी क्लब पद्मिनी की ओर से आयोजित टैलेंट हंट शो में अंशिका के सिर पर मिस कोटा का ताज सजा। अवंतिका पाटनी मिसेज कोटा चुनी गईं

2 min read
Google source verification
Miss

कोटा .

रोटरी क्लब पद्मिनी की ओर से आयोजित टैलेंट हंट शो में अंशिका के सिर पर मिस कोटा का ताज सजा। अवंतिका पाटनी मिसेज कोटा चुनी गईंए जबकि कवल कोटा की बेस्ट मॉम बनी। प्रतिभागियों के भाग्य का फैसला मिसेज इंडिया कॉस्मोपोलिटन सोनट मखीजा और मिसेज फोटो जेनिक तनुजा टाक ने किया।

Read More: राजस्थान की नं. 1 पुलिस ने किया मोटरसाइकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश

महिलाओं में छिपी प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास जगाने के लिए क्लब की ओर से सीपीयू ऑडिटोरियम में रविवार को टैलेंट हंट एंड फैशन शो का फिनाले आयोजित किया गया।

Read More: Breaking News: शादी का बुलावा देने गए थे, मौत आ गई निमंत्रण में, एक साथ उठी तीन अर्थियां

पांच चरणों में हुई प्रतियोगिता

पांच चरणों में चली प्रतियोगिता में 18 से 60 वर्ष की उम्र तक युवतियों और महिलाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। टैलेंट हंट के डांस सेक्शन में नुपूर गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़कर खिताब पर कब्जा किया। वहीं सिंगिंग सेक्शन में यशोदा निझावन की गायकी ने सभी प्रतिभागियों को पछाड़ दिया, जबकि फैशन सेक्शन में सिल्की उपाध्याय ने बेस्ट कैटवाक मॉडल का खिताब जीता। कार्यक्रम की शुरुआत कोटा पूर्व राजपरिवार की सदस्य कल्पना देवी, डॉ. अश्विनी डी हास्यानी ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान क्लब की अध्यक्ष पीयूषा न्याति ने क्लब की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की।

Read More: कोटा में फरवरी में 1.90 करोड़ से खुलेगा राजा-महाराजाओं की Antique चीजों का पिटारा

सचिव शिखा बाटला ने सालभर चलने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। अंत में गजल गायक डॉ. सलिल की म्यूजिकल नाइट आयोजित की गई। क्लब की पूर्व अध्यक्ष डॉ. शशि अग्रवाल ने बताया कि इस चैरिटी शो के जरिए मिलने वाली राशि का इस्तेमाल स्व'छता अभियान में करेगा। इस दौरान मोनिका नुवाल, नविता गुप्ता, नीता मित्तल, रेनू दीपचंदानी, सुषमा बंसल, रचना ग्वालानी और संगीता द्विवेदी आदि मौजूद रहे