15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तकनीक : रोबोट कर सकेगा ट्रैफिक कंट्रोल, नियम तोड़ने वालों की खींचेगा तस्वीर !

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) : स्टूडेंट्स ने रोबोट बनाने का पहला चरण सीखा

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

May 26, 2018

work shop

तकनीक : रोबोट कर सकेगा ट्रैफिक कंट्रोल, नियम तोडऩे वालों की खींचेगा तस्वीर !

कोटा . व्यस्ततम चौराहों पर भविष्य में ट्रेफिक पुलिस के जवान की बजाय उनका हमशक्ल रोबोट रेड लाइट होने पर ठहरने, ग्रीन लाइट पर निकलने का संकेत कर ट्रैफिक कंट्रोल करता नजर आए तो इसमें कोई हैरानी नहीं होगी।
दरअसल कॅरिअर पॉइंट यूनिवर्सिटी कोटा की ओर से आयोजित समर कैम्प में भावी इंजीनियरों को
इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी) ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण दिया जा रहा है और संबंधित आधुनिक तकनीकी ज्ञान से अवगत कराया जा रहा है। 45 दिवसीय इस कोर्स के तहत पांचवे दिन स्टूडेंट्स ने रोबोट बनाने की पहली स्टेज सीखी।

Human story: मां-बाप ने मासूम के पैरों में 5 साल से बांध रखी है जंजीर, वजह जान रो पड़ेगा आपका दिल

सीपीयू के सहायक प्रोफेसर व प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मोहनीश विद्यार्थी ने बताया कि इंटीग्रेटेड चिप में कॉडिंग के जरिए रोबोट को कंट्रोल करने, उसे किसी काम करने के लिए संकेत देने सहित कई बारीकियों से अवगत कराया गया। एक्सपर्ट अजय व प्रवेश सहित तकनीकी टीम द्वारा स्टूडेंट को नई टेक्नोलॉजी पर आधारित नवाचार सिखाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट के तहत स्टूडेंट को यह भी सिखाया जाएगा कि रोबोट किस तरह से संकेत मिलते ही अपने काम को अंजाम देना आरंभ करता हैं।

...ताकि पुलिस को कानून व्यवस्था बनाने में मिल सके मदद
प्रोफेसर विद्यार्थी ने ट्रैफिक रोबोट के बारें में बताया कि हम प्रयास कर रहे है कि ऐसा रोबोट बनाए जो ट्रैफिक कंट्रोल करने में अहम भूमिका अदा करें। रोबोट की आंखों में हाई-रिजोल्यूशन कैमरे लगेंगे। जो भी वाहन चालक नियम तोड़ेगा रोबोट उसकी तस्वीर भी खींच लेगा और इंटरनेट के जरिए यह फोटो कंट्रोल रूम पहुंचेगी। जहां से वाहन नंबर रजिस्ट्रेशन के आधार पर पुलिस चालान घर पहुंचा देगी। इसका एक फायदा यह भी होगा कि बढ़ते अपराध पर पुलिस ध्यान इंगित कर सकेगी।

यह होंगे फायदे
1. चौराहों पर 24 घंटे ड्यूटी देगा रोबोट, ऐसे में सरकार को आर्थिक फायदा होगा।

2. पुलिस चौराहे पर खड़े होने की बजाय, अपराध नियंत्रण पर पूरी मेन पावर लगा सकेगी।

3. नियम तोडऩे वालों से पुलिस की उलझन नहीं होगी।

4. चालान नियम तोडऩे वालों के घर जाएगा, ऐसे में किसी की सिफारिश भी काम नहीं करेगी।

5. भीषण गर्मी के मौसम में जवानों को प्रदूषण के बीच खड़े होने से छुटकारा मिलेगा।