
महिला व उसकी पांच वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल
कोटा. महावीर नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात करीब आठ बजे दो पावर बाइकर्स ने एक महिला का पर्स छीन लिया। जब महिला ने उनका पीछा किया तो लात मारकर स्कूटी समेत गिरा दिया। इससे महिला व उसकी पांच वर्षीय बालिका गंभीर रूप से घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि विक्रम सिंह मटोरिया की पत्नी वंदना मटोरिया अपनी पांच वर्षीय पुत्री अक्षिता के साथ स्कूटी से महावीर नगर तृतीय चौराहे से घटोत्कच चौराहे की ओर जा रही थी। इसी दौरान मार्ग में रंगविहार में दंडवीर हनुमान मंदिर के निकट पीछे से पावरबाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसका पर्स छीन लिया तथा तेजी से घटोत्कच चौराहे की ओर भाग निकले। महिला ने स्कूटी पर उनका पीछा किया तो पीछे बैठे बाइक सवार ने स्कूटी को लात मारकर गिरा दिया।
तेजी से चल रही स्कूटी के गिरने से महिला व बालिका घसीटते हुए दूर जा गिरी और लुटेरे फरार हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने ऑटो से महिला व बालिका को उपचार के लिए निजी चिकित्सालय पहुंचाया। जहां दोनों के सिर में टांके लगाए गए। महिला के दोनों हाथों में फ्रेक्चर है।
ढाई हजार व मोबाइल
वंदना मटोरिया ने बताया कि उसके पर्स में करीब ढाई हजार रुपए नकद थे। इसके अलावा मोबाइल, एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान था। लोगों ने बताया कि घटना से आधे घंटे पहले भी पॉवर बाइकर्स एक महिला का पर्स छीन कर भागे थे। महिला अपने बेटे के साथ महावीर नगर से दवा लेकर घटोत्कच चौराहे की ओर जा रही थी।
और भी हुए हैं चेन व पर्स स्नेचिंग के मामले
19 अगस्त : भामाशाह मंडी के गेट के सामने अवैध पिस्तौल लगाकर लूट का प्रयास
26 अगस्त : विज्ञान नगर में पठानकोट निवासी गुरविन्दर कौर से पर्स छीना
12 सितम्बर : दादाबाड़ी में दानबाड़ी से लौट रही वृद्धा के गले से सोने की चेन लूटी
17 सितम्बर : मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के दौरे में एयरपोर्ट से महिला की सोने की चेन लूटी
Published on:
28 Nov 2018 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
