
चालक ने ईयरफोन लगा रखा था, ध्यान चूका तो आगे चल रहे ट्रेलर में घुसी बस, दो दर्जन यात्री घायल
कोटा से हरिद्वार जा रही ट्रेवल्स कम्पनी की स्लीपर कोच शनिवार शाम जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर छान व भरनी के बीच आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इससे बस में सवार दो दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों को सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में पुलिस उपधीक्षक सलेह मोहम्मद और कोतवाली थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली।
वहीं दुर्घटना की खबर लगने पर अस्पताल में भी चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ अलर्ट हो गया। हाइवे एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल में लाया गया। घायलों के मुताबिक बस के चालक ने काल में एयर फोन लगा रखा था। वहीं जयपुर-कोटा हाइवे पर आगे चल रहे ट्रेलर ने छान व भरनी के बीच अचानक ब्रेक लगा दिए।
इस बीच पीछे चल रही स्लीपर कोच का चालक संतुलन नहीं बना पाया और बस आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसी। इससे बस में सवार इटोली जहाजपुर भीलवाड़ा निवासी कैलाशी पत्नी रामपाल, नयापुरा कोटा निवासी हीना शर्मा पत्नी पवन शर्मा, बूंदी निवासी वर्षा पत्नी देवराज, देवराज पुत्र नन्द किशोर, टीना, बसंत विहार कोटा निवासी उषा पत्नी चन्द्रपकाश, जयपुर निवासी राम सिंह हाडा पुत्र गोविन्द सिंह, प्रियंका पत्नी सोरभ, डीटीओ ऑफिस बूंदी के लिपिक रामसिंह, कांती बाई पत्नी खेमचन्द, स्लीपर कोच के परिचालक मवासा बारां निवासी हरीश पुत्र घासी लाल, अयाना कोटा निवासी मुकेश पुत्र देवकरण, प्रदीप पुत्र लक्ष्मी नारायण समेत अन्य घायल हो गए। बस में सवार घायल टीना और उसकी बहन रीना को जयपुर उतरना था। बाकी सभी सवारियां हरिद्वार जा रहे थे। घायलों में शामिल अयाना कोटा निवासी मुकेश व प्रदीप अस्थि कलश लेकर हरिद्वार जा रहे थे।
Published on:
12 Nov 2022 11:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
