
कोटा में घरेलू गैस सिलेण्डर 154 रुपए सस्ता
कोटा। कोरोना वायरस के दुनियाभर में बढ़ते संक्रमण के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी उथल-पुथल मची हुई है। इस कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी आने का असर एलपीजी गैस सिलेण्डरों के दामों पर भी पड़ा है। एलपीजी गैस सिलेण्डरों की कीमतों में लगातार दूसरे माह भी भारी कमी की गई है। 14 किलोग्राम का एलपीजी गैस सिलेण्डर 154 रुपए सस्ता हो गया है। तेल कम्पनियां हर माह की पहली तारिख को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर दाम तय करती है। हाड़ौती एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के महासचिव अरविंद गुप्ता ने बताया कि घरेलू गैस सिलेण्डर के पहले दाम पहले 755 रुपए थे, जो अब 600.50 रुपए हो गए है। इसी तरह व्यावसायिक गैस सिलेण्डर के दामों में 254 रुपए कम हुए है। पहले दाम 1337 रुपए थे, जो घटकर 1083 रुपए हो गए हैं। पिछले माह घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर 61.50 रुपए तथा व्यावसायिक गैस सिलेण्डर पर 98 रुपए सस्ता हुआ था।
Published on:
01 May 2020 04:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
