16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: लिंक रोड से सुगम होगा सफर, सीएडी सर्किल पर जाम से मिलेगी निजात

हर को ट्रैफिक सिंगल फ्री बनाने के बाद अब अन्य रूट पर भी आवागमन को सुगम बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें सीएडी रोड से दादाबाड़ी रोड को जोडऩे के लिए नई लिंक रोड बनाई गई है।

Google source verification

शहर को ट्रैफिक सिंगल फ्री बनाने के बाद अब अन्य रूट पर भी आवागमन को सुगम बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें सीएडी रोड से दादाबाड़ी रोड को जोडऩे के लिए नई लिंक रोड बनाई गई है। इसका कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। यह रोड नए और पुराने शहर को जोडऩे के लिए सबसे उपयुक्त रूट साबित होगी। इससे सीएडी सर्किल पर पल-पल लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी।

जल्द मिलेगा फायदा
नगर विकास न्यास ने दादाबाड़ी तिराहे से अभय कमांड सेंटर तक साजीदेहड़ा नाले के किनारे लिंक रोड बनाया है। इस लिंक रोड का काम दस से पन्द्रह दिन में पूरा हो जाएगा। इसके बाद इसका फायदा आम जनता को मिलेगा। लिंक रोड तैयार होने के बाद प्रतिदिन इस मार्ग से 15 हजार वाहन आ-जा सकेंगे।

बकरा मंडी के पास बनेगा जंक्शन
यूआईटी अधिकारियों ने बताया कि सडक़ की चौड़ाई 10.5 मीटर रखी गई है। दादाबाड़ी तिराहे पर जंक्शन तैयार किया जा चुका है। अभी शहर की तरफ से आने वाले वाहन लिंक रोड से सीधे दादाबाड़ी व केशवपुरा रोड पर जा सकेंगे। इसी तरह बकरा मंडी के पास सडक़ को चौड़ा कर दिया और यहां भी जंक्शन तैयार किया जाएगा। यह जंक्शन तैयार होने के बाद दादाबाड़ी तिराहे से लिंक रोड होते हुए वाहन दशहरा मैदान के पास बकरा मंडी के पास से शहर में जा सकेंगे। यूआईटी ने बकरा मंडी के पास नगर निगम से जमीन लेकर जंक्शन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भूखण्ड को निगम की ओर से नीलामी कर बेचने की तैयारी चल रही थी, लेकिन अब नीलामी प्रक्रिया रोक दी है, क्योंकि ट्रैफिक का मुख्य प्वॉइंट बनाने के कारण इस भूखण्ड का आकार छोटा कर दिया है। निगम अब नए सिरे से इसका प्लान तैयार करेगा। यूआईटी सचिव राजेश जोशी का कहना है कि बेहतर ट्रैफिक प्लान के तहत ही यह लिंक रोड बनाया गया है।

दशहरा मेले में रहेगा सुगम यातायात
दहशरा मेले के दौरान सीएडी सर्किल पर तीनों तरफ एक-दो किलोमीटर लम्बा जाम लग जाता है। इससे यातायात व्यवस्था बनाने में खासी परेशानी आती है। अब यह लिंक रोड चालू होने के बाद दशहरा मेले के दौरान जाम की समस्या से भी निजात मिलेगा। दशहरा मेले में रावण दहन, आतिशबाजी के दौरान एक से डेढ़ लाख लोगों की आवाजाही रहती है। इसलिए यह लिंक रोड मेले के दौरान जाम से बड़ी राहत देने वाला साबित होगा।

फैक्ट फाइल
लिंक रोड़ की लम्बाई 1 किमी
निर्माण लागत 9 करोड़
लिंक रोड की चौड़ाई 10.5 मीटर