
पुलिया के जॉइंट स्पॉन के बीच फंसे ऊंट के पैर, मशक्कत के बाद निकाले
इटावा (कोटा). चम्बल पर बने स्टेट हाइवे पर गेंता-माखिदा के बीच सबसे बड़े पुल के स्पान जॉइंट के बीच हो रही जगह में उधर से गुजर रहे एक ऊंट के पैर फंस गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद ऊंट के पैर बाहर निकाले जा सके। इस दौरान ऊंट के दोनों पैर चोटिल हो गए। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे। पुलिस व ग्रामीणों ने ऊंट के पैर बाहर निकाले।
ऊंट मालिक माणक रेबारी ने बताया कि वह परिवार और ऊंट के साथ भेड़ों को चराने के लिए पाली से इटावा क्षेत्र में आया था। अब वापस गांव लौट रहा था। पुल पार करते समय सोमवार करीब तीन बजे एक ऊंट के दोनों पैर पुल के स्पान जॉइंट के बीच हो रही जगह में फंस गए। काफी प्रयास के बाद भी पैर नहीं निकले। गेंता व मखिदा के कुछ लोग पहुंचे तो उनकी सहायता से शाम 6 बजे एक पैर निकल गया। बाद में इटावा व देहिखेडा पुलिस के साथ ग्रामीणों ने मशक्कत कर शाम करीब सात बजे दूसरे पैर को निकाला। इस दौरान ऊंट के दोनों पैर काफी चोटिल हो गए।
दिखा ग्रामीणों में रोष
घटना के बाद भी मौके पर लाखेरी से कोई अधिकारी कर्मचारी तक नहीं पहुंचा। गेंता-माखिदा के बीच पुल पर जॉइंट स्पान के यहां रबड़ निकल गए। लेकिन इनको विभाग ने नहीं लगवाया। इस बारे में दूरभाष पर लाखेरी एक्सईएन से सम्पर्क किया लेकिन उन्होंने मोबाइल रिसीव नहीं किया।
पुलिस के अलावा कोई नहीं दिखा गम्भीर
घटना को लेकर ऊंट पालक ने उच्च स्तर तक अवगत कराया। कोटा कलक्टर तक बात पहुंची, लेकिन पुलिस के अलावा कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। इटावा पुलिस थाना प्रभारी रामबिलास मीना ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे ओर लाखेरी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भी जानकारी दी, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. वहीं इटावा से सम्पर्क किया तो उन्होंने लाखेरी के अधीन बताया।
Published on:
04 Oct 2022 01:11 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
