
कोटा की रियासतकालीन चंबल पुलिया का मामला पहुंचा कोर्ट, यूआईटी सचिव व जिला कलेक्टर से मांगा जवाब
कोटा. नयापुरा स्थित रियासतकालीन क्षतिग्रस्त पुलिया के मामले में शुक्रवार को स्थाई लोक अदालत ने सुनवाई करते हुए यूआईटी सचिव और जिला कलेक्टर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। इस मामले में सुनवाई की तारीख 4 नवम्बर तय की है।
Read more : नीट-यूजी 2022: ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटा एमबीबीएस बीडीएस, बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का दो दिन शेष
इस मामले में अधिवक्ता लोकेश कुमार सैनी ने न्यायालय में जनहित याचिका पेश की है। इसमें बताया कि नयापुरा में चम्बल नदी पर बनी रिसायतकालीन पुलिया से लोगों का आवागमन रहता है।
गत दिनों बारिश के दौरान कोटा बेराज से छोड़ गए पानी के बाद इस पुलिया का ऊपरी हिस्सा बह गया था। पुलिया क्षतिग्रस्त है तथा एक माह से इसे बंद कर रखा है। इसके बावजूद भी लोग जोखिम उठाकर क्षतिग्रस्त पुलिया से होकर निकल रहे हैं। लोगों के यहां से निकलने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। याचिका में बताया कि हर बारिश में पुलिया क्षतिग्रस्त होती हैए इसके बाद जब तक इसकी मरम्मर नहीं होतीए आवागमन बंद कर दिया जाता है।
ऐसे में लोगोंं को परेशानी उठानी पड़ती है। पुलिया की मरम्मत पर हर बार लाखों रुपए खर्च किए जाते हैंए लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं किया जा रहा। यूआईटी सचिव व जिला कलेक्टर की अनदेखी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
Published on:
08 Oct 2022 02:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
