कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी में बदमाश देर रात घर के भीतर से स्कूटर चुरा ले गया। मामला 21 फरवरी की देर रात का है। स्कूटर मालिक ने गुमानपुरा पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। सीसीटीवी कैमरे में चोर स्कूटर ले जाता नजर आ रहा है।
राजेश कृपलानी ने बताया गुमानपुरा टीचर्स कॉलोनी में उसका चाचा का लडक़ा हरीश कुमार जमटानी रहता है। हरीश के मकान से 21 फरवरी की देर रात उसका स्कूटर चोरी हुआ। मकान का मुख्य दरवाजा भीतर से लगा था। चोर कहां से मकान मेंं घुसा पता नहीं चला है। चोर ने भीतर से मुख्य दरवाजा खोला। स्कूटर में चाबी नहीं लगी थी, इसलिए गाड़ी को घकेलता हुआ लेकर गया। मकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में चोर स्कूटर ले जाता नजर आ रहा है। हरीश कुमार ने गुमानपुरा पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है।