27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

सरकारी स्कूल के शिक्षकों द्वारा बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर मचा रहा धूम

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों भी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए अब सोशल मीडिया पर अपने स्कूलों की खूबियां बता रहे और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं।

Google source verification

सरकारी स्कूलों के शिक्षकों भी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए अब सोशल मीडिया पर अपने स्कूलों की खूबियां बता रहे और प्रवेश प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दे रहे हैं। कोटा जिले के अयाना महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के शिक्षकों का ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

प्रवेश प्रक्रिया का वीडियो

जिले के अयाना स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाध्यापक जगदीश कुमार मीणा ने बताया कि जिस प्रकार निजी विद्यालय बच्चों के एडमिशन के लिए अपने स्कूल की खूबियों, शिक्षा में नवाचार की जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाते है, उसकी की तर्ज पर हमने भी प्रवेश प्रक्रिया का वीडियो बनाकर अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है।

शिक्षक गांवों में जाकर नामांकन के लिए करेंगे प्रेरित

प्रधानाध्यापक मीणा ने बताया कि मंगलवार को ही विद्यालय का रिजल्ट घोषित किया गया है। अब नामांकन बढ़ाने के लिए प्रवेशोत्सव मनाया जाएगा जिसमें शिक्षक गांवों में जाएंगे और अभिभावकों को स्कूल की विशेषताएं, सरकार से मिलने वाली सहायता व शिक्षा में नवचारा के बारे में बताया जाएगा ताकि अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में करा सके। उन्होंने बताया कि अभी स्कूल में 156 बच्चों का नामांकन है इसे बढ़ाकर 200 करने का लक्ष्य है।

स्टाफ पूरा हो तो बच्चों को अच्छी शिक्षा दे सकेंगे

प्रधानाध्यापक ने बताया कि स्कूल में प्रधानाचार्य, शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित 24 पद है। लेकिन अभी यहां केवल 18 का ही स्टॉफ है। स्कूल में प्रधानाचार्य, प्रथम ग्रेड टीचर, तीन लेक्चरार व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की पोस्ट खाली है।