15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कहीं और लंबा न हो जाए रिवर फ्रंट का इंतजार…

कोटा.हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट के 3 व 4 को होने वाला उद्घाटन कार्यक्रम एक बार फिर टल सकता है। इस बार रिवर फ्रंट का दौरा अमरीकी राष्ट्रपति के होने वाले भारत दौरे के कारण खटाई में पड़ने की आशंका है। भारत में विभिन्न देशों के राजदूतों अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जुट गए है।

Google source verification

कोटा

image

Mukesh Sharma

Aug 27, 2023

कोटा. हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट के 3 व 4 को होने वाला उद्घाटन कार्यक्रम एक बार फिर टल सकता है। इस बार रिवर फ्रंट का दौरा अमरीकी राष्ट्रपति के होने वाले भारत दौरे के कारण खटाई में पड़ने की आशंका है। भारत में विभिन्न देशों के राजदूतों अमरीकी राष्ट्रपति के दौरे की तैयारियों में जुट गए है।

इधर, चीफ आर्किटेक्ट अनूप भरतरिया रिवर फ्रंट के फिनिशिंग कार्यों का जायजा लेने शनिवार दोपहर हैरिटेज चंबल रिवर फ्रंट पहुंच गए। यहां के मोन्यूमेंट्स को पूरा करने के लिए ठेकेदारों को 27 अगस्त तक हर हाल में फिनिशिंग का काम पूरा करने की तारीख दी गई थी। इसके बाद 3 व 4 सितम्बर को इसका उद्घाटन किया जाना था, लेकिन अब राजदूतों की व्यवस्तता ने एक बार फिर संशय पैदा कर दिया है। अब तक चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन का कार्यक्रम कई बार टल चुका है। राज्य सरकार इसके आयोजन में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती। इसके प्रचार-प्रसार के लिए लांचिंग कार्यक्रम बेहद अहम माना जा रहा है। इसके अलावा शहर की सड़कों की सफाई से लेकर चौराहों व दीवारों की रंगाई-पुताई व लाइटों की फाइनल चेकिंग का काम चल रहा है।

दुनिया की सबसे बड़ी घंटी सांचे से आने बाहर

वर्ल्ड बिगेस्ट वेल के डिजाइनर देवेन्द्र आर्य ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर ढाली गई दुनिया की सबसे बड़ी घंटी का तापमान कम होने के बाद सांचा शुक्रवार रात से खोला जाना शुरू कर दिया गया है। फिलहाल घंटी के ऊपरी हिस्से में सांचे का तापमान करीब 150 डिग्री और निचले तल पर तापमान करीब 400 डिग्री सेल्सियस के करीब है। ऐसे में इसके सांचे को ऊपर की ओर से धीरे-धीरे खोला जा रहा है। गर्म हवा ऊपर उठती है। ऐसे में सांचा तेजी से ठंडा होगा। फिर भी इसे ठंडा होने में कुछ दिन लग सकते है। सांचा खोलने के बाद इसकी फिनिशिंग की जाएगी। इसके बाद इसके हैंगर पर लटकाया जाएगा।

घंटी बजाने के देने होंगे 1100 रुपए

सूत्रों ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट पर दुनिया की सबसे बड़ी घंटी बजाने के लिए पर्यटकों को 1100 रुपए देने होंगे। इसके लिए टोकन जारी किया जाएगा। बिना शुल्क घंटी को नहीं बजाया जा सकेगा।

चंबल माता के सिर पर सजने लगा मुकुट

अपनी तरह की चंबल माता की सबसे बड़ी मूर्ति के अंतिम चरण के काम के तहत चंबल माता की मूर्ति के सिर पर मुकुट सजाया जा रहा है। चंबल माता की मूर्ति पर मुकुट सजने के बाद फिनिशिंग का काम किया जाएगा। इसके बाद चंबल माता की मूर्ति से गिरने वाले झरने की टेस्टिंग की जाएगी। पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद इसके आसपास लगे सिक्योरिटी स्पॉन को हटाया जाएगा

।ये होंगे कार्यक्रम

चंबल रिवर फ्रंट के उद्घाटन का कार्यक्रम पूरे दिन चलेगा। अगले दिन ऑक्सीजोन का उद्घाटन होगा। इसके साथ ही ऑक्सीजोन के शीशमहल में केबिनेट की बैठक होगी। इसके बाद विधायकों की बैठक होगी। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जाएंगे। इस दौरान गुमानपुरा िस्थत इंदिरा गांधी की प्रतिमा का लोकार्पण भी किया जाएगा।

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट के लोकार्पण की तारीख मुख्यमंत्री तय करेंगे। अमरीकी राष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते राजदूत नहीं आए, तो उद्घाटन की तारीख टाली भी जा सकती है। हमारा उद्देश्य राजदूतों के माध्यम से चंबल रिवर फ्रंट का पूरी दुनिया में प्रचार-प्रसार करना है।