23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के सात जिलों में मंगलवार को अतिभारी बारिश होगी, मौसम विभाग का अलर्ट

29 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना

less than 1 minute read
Google source verification
राजस्थान के सात जिलों में मंगलवार को अतिभारी बारिश होगी, मौसम विभाग का अलर्ट

राजस्थान के सात जिलों में मंगलवार को अतिभारी बारिश होगी, मौसम विभाग का अलर्ट

कोटा. पिछले 24 घंटों में राज्य के दक्षिण-पश्चिमी भागों को छोड़कर अधिकांश भागों में हल्की से मध्यम बारिश तथा गंगानगर, अलवर, राजसमंद, झुंझुनू, सीकर, चित्तौड़गढ़ व कोटा जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश दर्ज की गई है।
उड़ीसा व आसपास के झारखंड क्षेत्र के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी दो-तीन दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है। ट्रफ लाइन भी अपने सामान्य अवस्था से गुजर रही है। इस तंत्र के असर से पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी चार-पांच दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कहीं-कहीं भारी व एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। 28-29 जून को कम दबाव के क्षेत्र से पूर्वी राजस्थान में बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी तथा 29 जून को दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने की भी संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग में भी अगले दो-तीन दिन कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

हाड़ौती अंचल में मानसून की दूसरे दिन भी कई जगह पर तेज तो कही रिमझिम बारिश हुई। कोटा में दिनभर बादल छाए रहे और उमस रही, लेकिन दोपहर 3 बजे बाद बोरखेड़ा, पुलिस लाइंस समेत कई इलाकों में तेज बरसात हुई। जबकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी होकर रह गई। कोटा का अधिकतम तापमान 33.3 व न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा। शाम पांच बजे तक 0.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में तेज गर्जना के साथ एक घंटे झमाझम बारिश हुई।