
राजस्थान पत्रिका मेगा प्रोपर्टी एक्सपो 22 जुलाई से: उचित दरों पर फ्लैट, विला व प्लॉट खरीदने के मिलेंगे विकल्प
कोटा. ओरीलाइट ग्रुप व राजस्थान पत्रिका पावर्ड बाय सुमंगलम ग्रुप की ओर से इस शनिवार व रविवार को प्रॉपर्टी एक्सपो आयोजित किया जाएगा। इस एक्सपो में शहर के प्रमुख बिल्डर, कॉलोनाइजर, प्रॉपर्टी विक्रेता शामिल होंगे। एक्सपो में आकर शहरवासी अपने मनपसंद घर को चुन सकते है। भविष्य को देखते हुए प्रॉपर्टी में निवेश की अपार संभावनाएं यहां आकर तलाश सकते हैं। यह प्रॉपर्टी एक्सपो झालावाड़ रोड स्थित माहेश्वरी भवन में 22 व 23 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। प्रॉपर्टी एक्सपो में शहर के सभी प्रमुख क्षेत्रों की प्रॉपर्टी की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।
कमर्शियल प्रॉपर्टी में निवेश की सुविधा भी
प्रॉपर्टी एक्सपो में आवासीय प्रॉपर्टी के साथ साथ कमर्शियल प्रॉपर्टी चुनने का विकल्प भी रहेगा। यहां बिल्डरों की ओर से शहर के प्रमुख क्षेत्र में अच्छे निवेश को देखते हुए कमर्शियल दुकानें, शोरूम, ऑफिस व व्यापार, व्यवसाय से संबंधित स्पेस आप खरीद सकते हैं। कोचिंग क्षेत्र में निवेश की चाह रखने वाले व्यक्तियों के लिए यह अच्छा अवसर है।
बैंकों से तुरंत लोन की सुविधा
प्रॉपर्टी एक्सपो में सरकारी बैंकों की ओर से हाउस लोन, कमर्शियल लोन की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रॉपर्टी पसंद आने पर लोन की सुविधा उपलब्ध करा दी जाएगी, जो बैंक की टर्म्स कंडीशन के अनुसार होगा।
यह होंगे सहभागी बिल्डर
ओरीलाइट ग्रुप
सुमंगलम ग्रुप
पिनेकल प्रॉपर्टी
शुभम ग्रुप
रॉयल इंफ्रा
पुखराज हाउंसिग
आशीष ग्रुप
दीपपुरा ग्रुप- ओम इन्फ्रा
सहयोगी बैंक
- सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
- बैंक ऑफ बड़ौदा
यहां करेंं सम्पर्क
एक्सपो से संबंधित अधिक जानकारी के लिए 98281-81789 व 8118859021 पर सम्पर्क कर सकते है।
राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित होने वाले इस प्रॉपर्टी एक्सपो में कोटा निवासियों के लिए निवेश में विकल्प तलाशने के लिए सुनहारा अवसर है। युवाओं को कम उम्र में ही आवासीय ऋण का उपयोग करना चाहिए। जिससे टैक्स की बचत के साथ-साथ खुद की सम्पति भी बन जाती है। इस प्रॉपर्टी एक्सपो में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया की ओर से गृह ऋण आकर्षक ब्याज दरों पर दिया जाएगा। इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाना चाहिए।
गुलशन खूंगर, रीजनल हैड, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया
कोविड के बाद कोटा में जिस तरह से कोचिंग छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उसे देखते हुए यहां के प्रॉपर्टी मार्केट में भी बढ़ोतरी हुई है। इन दिनों कोटा के लोग ही नहीं, वरन बाहर के निवेशक भी कोटा में प्रॉपर्टी खरीद रहे है, जो कोटा के लिए अच्छा संकेत है। राजस्थान पत्रिका के प्रॉपर्टी एक्सपो में प्रॉपर्टी खरीदने के इच्छुक ग्राहकों के लिए यह सुनहरा अवसर है कि उन्हें एक ही छत के नीचे शहर की सभी प्रमुख प्रोपर्टी से संबंधित जानकारी उपलब्ध रहेगी।
जितेन्द्र चौधरी, निदेशक, पुखराज हाउसिंग ग्रुप
कोटा में प्रॉपर्टी निवेश की अपार संभावनाएं है। कोटा प्रॉपर्टी निवेश आपको इतने अच्छे रिर्टन देता है, जो आपको शेयर मार्केट व गोल्ड नहीं दे सकता है। इसलिए कोटा में अधिकतर लोग प्रॉपर्टी में निवेश करते है। वर्तमान समय यदि देखा जाए तो कोटा के चारों ओर कोचिंग प्रोजेक्ट बढ़े है। उससे वहां की प्रॉपर्टी निवेशकों को भी फायदा हुआ है। राजस्थान पत्रिका का यह प्रयास सराहनीय पहल है, जो निवेशक तथा एंड यूजर को कई विकल्प उपलब्ध कराएगा।
अनिल दाधीच, निदेशक, पिनेकल प्रॉपर्टी एंड सर्विसेज
Published on:
19 Jul 2023 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
