
राजस्थान के 26 जिलों जिलों में मेघगर्जना के साथ होगी बारिश, 50 की स्पीड़ से चलेगा अधंड़
कोटा. राजस्थान में 26 अप्रेल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कोटा, उदयपुर, जोधपुर संभाग के जिलों में आंधी व बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, 26-27 अप्रेल को राज्य के ऊपर एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। इसके असर से 26 अप्रेल को राज्य के उदयपुर, कोटा, जोधपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं मेघ गर्जन, 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने व हल्की बारिश की संभावना है। 27-28 अप्रेल को आंधी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ 40 से 50 किमी की रफ्तार से धूल भरी आंधी, तेज हवा व हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है। 28 अप्रेल से राज्य के ज्यादातर भागों में तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होगी।
-------
ठंडी रही रात
राज्य के जयपुर समेत अन्य जिलों में आंधी व बारिश होने व हाड़ौती अंचल में रविवार को बादल छाए रहने से मौसम में बदलाव हुआ। इससे अप्रेल के गाह में सर्दी का अहसास हुआ। कोटा में रात ठंडी महसूस हुई। कूलर की गति थम गई। सोमवार दोपहर तक मौसम अपेक्षाकृत कम गर्म रहा। कोटा का अधिकतम व न्यूनतम तापमान 4-4 डिग्री गिर गया। अधिकतम तापमान 35.8 व न्यूनतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
बारां जिले में गर्मी के बीच अचानक मौसम बदला और रात अप्रत्याशित रूप से ठंडी महसूस की गई। इसका असर सोमवार सुबह पर भी रहा। अलसुबह ठंडक महसूस हुई। दोपहर तक मौसम अपेक्षाकृत कम गर्म रहा। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा।
दिनभर छाए रहे बादल, धूल भरी हवा चली
झालावाड़ जिले में दो दिन से मौसम बदला हुआ है। सोमवार को सुबह से ही बादल छाए रहे। धूल भरी हवा चली। इससे तापमान में भी कमी दर्ज की गई। अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को गर्मी से राहत रही। अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम 22 डिग्री रहा। बूंदी में भी मौसम में बदलाव रहा।
Published on:
24 Apr 2023 10:59 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
