
बूढ़ादीत क्षेत्र में चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। आए दिन किसी न किसी गांव में हो रही चोरियों ने ग्रामीणों की नींद उड़ा रखी है। पुलिस की उदासीनता के चलते चोर बैखोफ चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
गुरुवार रात भी कोटड़ादीप सिंह गांव स्थित बैंक ऑफ इण्डिया की दीवार में सेंध लगाकर चोर बैंक में घुस गए। उन्होंने विद्युत आपूर्ति को भी बंद कर दिया। बैंक की तिजोरी में डबल लॉकर होने से वे उसे खोल नहीं पाए। चोरों ने ऑलमारी में रखे सामानों को बिखेर दिया। हालांकि चोर यहां से कुछ नहीं ले जा सके।
सुबह पहुंचे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बैंक पंहुचा तब दिवार में सेंध लगी दिखी। सामान बिखरा पड़ा हुआ था। उसने तत्काल बैंक प्रबंधक हेमन्त मीणा व पुलिस को सूचना दी। मौके पर पंहुची पुलिस ने मामले की जानकारी ली तो कोई सामग्री गायब नहीं मिली। बैंक में लगे सीसी कैमरे की फुटेज में भी कुछ नहीं दिखा।
बैंक प्रशासन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। वहीं बुधवार रात टाकरवाड़ा गांव में चोरों ने राजेन्द्र मालव के घर में चोरी का प्रयास किया। लेकिन जाग होने से चोरों को सफलता नहीं मिल सकी।
Read More: कोटा में इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा, पुलिस ने मसाज पार्लर से पकड़ीं विदेशी लड़कियां
14 दिन बाद भी खाली हाथ
कस्बे के ऐतिहासिक सूर्य मंदिर में सात जुलाई को चोर गर्भगृह का ताला तोड़कर चांदी के छत्र व नारियल ले गए थे। उसी रात में बूढ़ादीत, दैदाहेड़ी, पाली के 6 घरों से लाखों के जेवरात व नगदी चोर ले गए। इन मामलों में चौदह दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।
रात में कर रहे रखवाली
नियमित अंतराल में क्षेत्र में चोरों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिए जाने से ग्रामीणों में भय है। चोरियों पर अंकुश नहीं लग पाने से लोगों का विश्वास पुलिस से उठ गया है। ग्रामीण स्वयं रात में जागकर रखवाली करने को मजबूर हैं।
थाना अधिकारी को हटाने की मांग
बूढ़ादीत थाना क्षेत्र में रतनपुरा, मण्डावरा, कोटड़ादीपसिंह, मोराना, झाडगांव, रलायता, खेड़ली सहरान सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में लोगों के चोरी का शिकार होने व पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं करने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों द्वारा थाना अधिकारी को बदलने की मांग उठने लगी है।
Published on:
22 Jul 2017 05:19 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
