16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

चोरों का कारनामा : बाइक का लॉक लगा मिला तो उठा कर चले गए

- नकाबपोश तीन चोरों ने मकान से चोरी की दो बाइकें, वारदात सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद

Google source verification

कोटा. बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के जयहिन्द नगर में शुक्रवार देर रात तीन नकाबपोश चोर एक मकान से दो बाइकें चोरी कर ले गए। चोर इतने शतिर थे कि मकान मालिक व किरायेदारों को भनक तक नहीं लगी। एक बाइक का हैण्डल लॉक होने पर उसे उठा कर ले गए।
सुनील नायक ने बताया कि वह जय हिन्द नगर में घनश्याम मीणा के मकान में किराये से रहता है। मकान में ही विनोद मीणा भी किराये से रहता है। उसकी व विनोद की बाइक मकान के आंगन में खड़ी थी। शुकवार देर रात 1 से तीन बजे के बीच चोर दोनों बाइकेंं ले गए। उक्त चोरी की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक चोरी की वारदात तीन चोरों ने की। पहले दो चोर मुंह पर साफी बांधकर आए। चोरों ने लोहे की जाली वाले मुख्य गेट के भीतर देखा। बाइक देखकर गेट का ताला तोड़ा। दोनों चोर मकान में घुसे। जबकि उनका तीसरा साथी भी मुंह पर कपड़ा बांधकर आया और गली में निगरानी करने लगा। कुछ ही मिनटों में चोरों ने एक-एक करके दोनों बाइकें निकाली। एक बाइक में लॉक नहीं था सो उसे पैदल दूर तक गए। जबकि दूसरी बाइक का हैण्डिल लॉक लगा था। इस पर बाइक को उठाकर ले गए। दोनों परिवादियोंं की रिपोर्ट पर बोरखेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।