कोटा. कोटा उत्तर के 50 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले नए भवन के प्रारूप का शनिवार को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने निज निवास पर लोकार्पण किया।
मंत्री धारीवाल ने कहा कि नवीन भवन कोटा उत्तर की पहचान बनेगा। इसका कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि हेरिटेज लुक में बनने वाले इस भवन के निर्माण कार्य पूरा होने पर कोटा उत्तर के जनप्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों को शहर के विकास एवं एवं समस्याओं के निराकरण में मदद मिलेगी।
जी प्लस-3 मंजिल का होगा भवन
भवन शहर की बढ़ती जनसंख्या को बुनियादी आवश्यकताएं मुहैया कराने के लिए भवन की जरूरत महसूस की जा रही है। कोटा उत्तर के नवीन भवन का निर्माण ज्वाला तोप के पास पुरानी सब्जी मंडी में जी प्लस-3 मंजिल का 9,000 वर्ग मीटर भूमि में किया जाएगा।
हेरिटेज लुक में बनेगा
निगम का भवन हेरिटेज रूप में किया जाएगा। भवन के भूतल पर पार्किंग, आगंतुक हेल्पलाइन, कैंटीन, लैंडस्केप, मेयर ऑफिस, कमिश्नर ऑफिस, जनरल मीटिंग हॉल, अतिक्रमण ऑफिस, लेखाकार ऑफिस, लेखा शाखा, विधि शाखा एवं अवैध निर्माण शाखा आदि के अलग-अलग अनुभाग होंगे। आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा भवन तीन मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसमें सोलर सिस्टम, फायर फाइटिंग सिस्टम का आधुनिक तकनीकी का उपयोग किया जाएगा। सभागार डेढ़ सौ सीट की क्षमता का होगा। जिसमें साउंड, माइक, आधुनिक लाइट सिस्टम का समावेश किया गया है। इस अवसर पर महापौर मंजू मेहरा, आयुक्त अनुराग भार्गव, मुख्य अभियंता प्रेमशंकर शर्मा सहित संबन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।