7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक पांडाल के नीचे हजारों ने ग्रहण की महाप्रसादी

वैश्य समाज के अन्नकूट महोत्सव में उमड़ा सैलाब

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Nov 18, 2018

kota news

Thousands of Eclipse Emperors under a Pandal

कोटा. शीतल गर्म बयार, हल्की सर्दी का अहसास और ठाकुरजी के भोग से महकता पांडाल, हजारों की भीड़ और अपनापन। एक ही पांडाल के नीचे एक समूह में एकत्रित वैश्य समाज के दर्जनों घटक और हजारों लोग। महाप्रसादी कर हुए तृप्त। अवसर था अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के तत्वावधान में कोटा जिला वैश्य महासम्मेलन संस्था की ओर से शनिवार को सीएडी ग्राउंड में आयोजित अन्नकूट महोत्सव का। महासम्मेलन के तत्वावधान में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। समाज के विभिन्न घटकों के हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। भजनों की रसधार, सम्मान और गणमान्यों के संबोधन के बीच एक परिवार की तरह मिलकर महाप्रसादी ग्रहण की। बच्चे, युवा, बुजुर्ग, महिलाएं सभी शामिल थे।

समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्र सरकार के संसदीय कार्यकारी मंत्री विजय गोयल थे। जबकि अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल एम मोर ने की। कार्यक्रम में सांसद ओम बिरला, पूर्व मंत्री शांति धारीवाल, महापौर महेश विजय, भाजपा जिलाध्यक्ष हेमंत विजय, राष्ट्रीय युवा महामंत्री राजू अग्रवाल समेत अन्य अतिथि शामिल हुए। जिलाध्यक्ष दिनेश विजय, जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता, अन्नकूट महोत्सव के मुख्य संयोजक संदीप अग्रवाल, संयोजक मुकेश विजय, महिला जिलाध्यक्ष रजनी गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास जैन व अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत किया।
हर समाज, हर तबके के लिए कार्य

मुख्य अतिथि विजय गोयल ने धर्म, समाज सेवा का पाठ पढ़ाया। साथ ही ईमानदारी से कार्य करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि महा संस्कारवान समाज ही सही अर्थ में उन्नती के शिखर पर पहुंचता है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खुलकर तारीफ की और कहा कि परिवार में स्वच्छता का जो संस्कार माता-पिता को देना चाहिए, हमारे प्रधानमंत्री यह कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हर समाज, हर तबके के लिए कार्य किया है। समाज की योजनाओं को लेकर उन्होंने कहा कि यह सभी के मिलकर चलने से ही पूर्ण हो सकती है। सांसद ओम बिरला ने कहा कि समाज हमेशा से सेवा की भावना को लेकर चलता रहा है। हर तबके के लिए समाज सोचता है। यही हमारे संस्कार हैं। पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने भी संबोधित किया।

समाज चलाएगा योजनाएं
इससे पहले वैश्य महासम्मेलन के जिलाअध्यक्ष दिनेश विजय ने कहा कि समाज लोगों के हित में अनेक योजनाओं का संचालन करेगा। बच्चों की पढ़ाई में मदद, चिकित्सा बीमा, आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की पढ़ाई, वैश्य बुक बैंक की स्थापना, हैल्पलाइन, पारिवारिक मामलों को निपटाने के लिए पंच समिति समेत अन्य योजनाएं चलाई जाएंगी।
सम्मान पाकर खिले चेहरे

समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। सम्मान समारोह की प्रभारी डॉ. शिप्रा गुप्ता ने बताया कि 102 वर्षीय गेंदी बाई, द्वारका लाल समेत तीन लोगों का सम्मान किया। इसके अलावा 80 वर्ष से अधिक आयु के 70 लोगों का सम्मान किया गया। शॉपिंग सेंटर के सम्मानित गोविंद लाल गुप्ता ने बताया कि समाज की यह पहल अच्छी है। वरिष्ठजनों के साथ कार्यक्रम के सहयोगी 80 भामाशाहों को भी नवाजा गया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भुवनेश गुप्ता ने किया। दिनेश पालीवाल ने भी सहयोग किया।

भजनों की बही रसधार
इस दौरान गिरीराज मित्र मंडल के भजन गायक गोविंद माहेश्वरी, अभिषेक शर्मा ने साथी कलाकारों के साथ भजनों की रसधार बहाई। कार्यक्रम में ठाकुरजी की मनभावन झांकी सजाई गई। उन्होंने मीठी रस से भर्योडी राधा रानी लागे...समेत अन्य भजन सुनाए।
20 हजार से अधिक लोग हुए शामिल

समिति के संयोजक रामबिलास जैन व वितरण समिति के प्रभारी द्वारका लाल खंडेलवाल के अनुसार महाप्रसादी में 20 हजार से अधिक लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। गिरीपाक, गुलाबजामुन, नमकीन पकोछी, गर्मागर्म पुड़ी सब्जी का जायका लिया। इसके लिए संस्था द्वारा 40 क्विंटल आटे, 10 क्ंिवटल बेसन, 100 तेल व 20 टिन घी, 1000 किलो मावा, 100 किलो सूखे मेवे की व्यवस्था की गई थी। 100 हलवाई, 250 सहयोगियों ने महाप्रसादी तैयार की।

ये भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में वेद प्रकाश गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष सुशील मोदी, महिला युवा अध्यक्ष महिमा बंसल, सुनील पोकरा समेत अन्य ने व्यवस्थाओं में योगदान दिया। इस दौरान 27 समितियों का गठन किया गया था।