रामनवमी के जुलूस में बड़ा हदसा, करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत
कोटा. बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के कोटड़ा दीपसिंह गांव में गुरुवार को रामनवमी के जुलूस में अखाड़े के करतब दिखा रहे सात युवक करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने के बाद जुलूस में अफरा तफरी मच गई। करंट की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि तीन गम्भीर घायलों को कोटा एमबीएस अस्पताल में रैफर किया है और एक युवक का उपचार सुल्तानपुर चिकित्सालय में चल रहा है। सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।