22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गांधी सागर बांध के तीन गेट किए बंद

बांध से शाम तक गेट खोल कर 49950 क्यूसेक पानी का निकास किया गया

2 min read
Google source verification
गांधी सागर बांध के तीन गेट किए बंद

गांधी सागर बांध के तीन गेट किए बंद

कोटा. चंबल नदी पर बने सबसे बड़े गांधी सागर बांध से बुधवार शाम 6.24 बजे तीनों गेट बंद कर दिए। साथ ही, पन बिजलीघर से हो रहा बिजली उत्पादन भी बंद हो गया। बांध से शाम तक गेट खोल कर 49950 क्यूसेक पानी का निकास किया गया। गांधी सागर बांध का जलस्तर अपनी पूर्ण भराव क्षमता 1312 फीट के मुकाबले 1295. 84 फीट है।

बांध पर पहले टेस्टिंग का कार्य किया। डाउन स्ट्रीम को भी देखा गया। उसके बाद राणा प्रताप सागर बांध का जलस्तर बढ़ाने के लिए गेट खोल रखे थे। राणा प्रताप सागर बांध अपनी पूर्ण भराव क्षमता 1157. 50 फीट के मुकाबले 1147.17 फीट है पर आने के बाद गांधी सागर बांध के गेट बंद कर दिए। जवाहर सागर बांध का जलस्तर 976.10 फीट व कोटा बैराज का जलस्तर 853.20 फीट है। बुधवार को 24 घंटों में राणा प्रताप सागर बांध पर 4.20 एमएम बरसात दर्ज की गई।

दिनभर निकली धूप, उमस ने किया परेशान
हाड़ौती अंचल में बुधवार को दिनभर तेज धूप निकली। उसम से लोग खासे परेशान रहे। कोटा में सुबह से ही तेज गर्मी व उमस से लोग पसीने से बेहाल रहे। दोपहर में कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी होने से उमस का जोर और बढ़ गया। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 36.4 व 4 डिग्री बढ़कर न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली। बूंदी जिले में दिनभर धूप निकलने से लोग परेशान रहे। तीखी धूप निकलने व हवा नहीं चलने से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। बारां व झालावाड़ जिले में बीच-बीच में बादल छाए रहे। जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार, 23 से 26 जून बीकानेर व जोधपुर संभाग में मौसम शुष्क रहेगा। पूर्वी राजस्थान में कोटा व उदयपुर संभाग में कही-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। इसके बाद 26 व 27 जून से उदयपुर, कोटा संभाग में पुन: बारिश की गतिविधियां सक्रिय होने की भी संभावना है।