16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: एक के बाद एक…मौत के मुंह में समाते गए

कुन्हाड़ी के बालिता इलाके में सीवरेज लाइन की सफाई करने 22 फीट नीचे उतरे तीन श्रमिक गैस केकारण दम घुटने से बेसुध हो गए। नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला। बेसुध श्रमिकों को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Google source verification

कुन्हाड़ी के बालिता इलाके में सीवरेज लाइन की सफाई करने 22 फीट नीचे उतरे तीन श्रमिक गैस केकारण दम घुटने से बेसुध हो गए। नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने क्रेन की मदद से तीनों श्रमिकों को बाहर निकाला। बेसुध श्रमिकों को एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि एमपी के झाबुआ जिले के जूनापानी निवासी श्रमिक कमलकुमार (25), गलिया (30) व किरेसिंह (30) की मौत हो गई। एक अन्य श्रमिक गुना निवासी रवि घटना में सुरक्षित बच निकला। कुन्हाड़ी सीआई गंगासहाय ने बताया कि देवीलाल की ओर से अहमदाबाद की हेतवी कंस्ट्रक्शन कम्पनी व टेकेदार कुलदीप सिंह हाड़ा के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। कुलदीप को हिरासत में ले लिया गया है।

सीवरेज लाइन पर काम करने वाले मजदूर और मृतक कमलके चाचा देवीलाल ने बताया कि सबसे पहले किरेसिंह नीचे उतरा था। उसकी मदद के लिए गलिया नीचे उतरा। दोनों को बचाने के लिए कमल उतरा लेकिन वह भी बाहर नहीं आया। तब रवि को उतारा, लेकिन रवि कुछ देर में ही बाहर आ गया। उसने बताया कि तीनों नीचे अचेत पड़े है।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी मोहम्मद अजहर खान ने बताया कि सूचना पर दोनों निगमों के बचाव राहत दल मौके पर पहुंचा। सीवरेज टेंक में ऊतरने की जगह नहीं होने से जेसीबी से सेवरेज चैम्बर को हटाकर रेस्क्यू टीम नीचे ऊतरी ओर करीब दस मिनिट में चारों घायलों को बाहर निकालकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। गोताखोर विष्णु श्रृंगी ने बताया कि 4.53 पर सूचना मिली। सूचना पर रेस्क्यू टीम 10 मिनट में मौके पर पहुंच गई थी। उन्होंने बताया कि बालिता रोड पर सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। सीवरेज लाइन में चार मजदूर ;मामा भीलद्ध उतरे हुए थे जो जहरीली गैस के प्रभाव से अंदर ही बेहोश हो गए।