7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बारां में टॉवर पर चढ़े 3 छात्र, पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व महासचिव नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर बारां में तीन छात्र बीएसएनएल के टॉवर पर चढ़ गए।

2 min read
Google source verification
students climbing on mobile tower, Student protest in baran, students Climb on tower at baran, Rajasthan University, Naresh Meena, former General Secretary of Rajasthan University, Rajasthan patrika, Kota patrika, Baran patrika, Patrika News, Kota News

Three students climbing on mobile tower at Baran

राजस्थान यूनिवर्सिटी के पूर्व महासचिव नरेश मीणा की रिहाई की मांग को लेकर बारां में पांचवे दिन भी छात्रों का आमरण अनशन जारी रहा। अनशन के बाद भी कोई सुनवाई होती ना देख शुक्रवार सुबह तीन छात्र अन्नपूर्णा नगर स्थित बीएसएनएल टॉपर पर चढ़ गए। छात्रों के टॉवर पर चढ़ने की खबर लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आला अफसर मौके पहुंच गए हैं और छात्रों को टॉवर से नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है। हालांकि प्रशासनिक अधिकारियों को अभी इस काम में सफलता नहीं मिल सकी है।







नरेश मीणा के सत्याग्रह के समर्थन में किसान व छात्रों का अनशन शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी रहा। गुरुवार को अनशन कर रहे युवकों की तबीयत बिगड़ जाने के बाद भी जब प्रशासन की ओर से नरेश मीणा की रिहाई को लेकर कोई आश्वासन नहीं मिला तो शुक्रवार को आंदोलन अक्रामक हो गया। करीब 11 बजे तीन छात्र अचानक अन्नपूर्णा कॉलोनी में बने बीएसएनएल के टावर पर चढ़ गए और अपनी मांगें मनवाने के लिए नारेबाजी करने लगे।

Read More: वुशू का घमासान और सांसद की कमेंट्री... जमकर चले पंच

पुलिस प्रसासन में मचा हड़कंप

तीन युवकों के मोबाइल टॉवर पर चढ़ने की खबर लगते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुुलिस जाप्ता और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने तीनों युवकों को नीचे उतारने की खासी कोशिश की, लेकिन युवक नरेश मीणा की रिहाई से पहले नीचे उतरने को तैयार नहीं है। आपातकालीन व्यवस्था के तहत प्रशासन ने दमकल और जाल भी मंगवा लिया है। इसके साथ ही समझाइश का दौर जारी है, लेकिन अभी तक युवकों को नीचे उतारने में सफलता नहीं मिल सकी है।

Read More: केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं का कोटा में विरोध

गुरुवार को बिगड़ी अनशनकारियों की हालत

गुरुवार को चार लोग अनशन पर बैठे रहे। दोपहर बाद जिला चिकित्सालय में इनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। वहीं बुधवार को अनशन पर बैठे पर दो छात्रों को उसी रात तबीयत बिगडऩे पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां अब भी एक छात्र का उपचार चल रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि आधा दर्जन युवक अनशन पर बैठे थे। इनमें से दो युवकों धर्मेश व विक्रम को बुधवार को तबीयत बिगडऩे पर जिला चिकत्सालय में भर्ती कराया था। एक युवक को गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया तथा एक युवक धर्मेश मीणा जिला चिकित्सालय में भर्ती है। वहीं चार अन्य अनशनकारी युवकों एहतियात के तौर पर चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया।

Read More: #sehatsudharosarkar: अब तक 62 लोगों की जान ले बैठा डेंगू, स्वाइन फ्लू और स्क्रब टायफस

यह हैं प्रमुख मांगें

किसानों की बिजली बिलों में हो रही अनियमितताओं की उच्च स्तरीय जांच हो, बिजली का बिल दो की जगह एक माह के हिसाब से लिया जाए। कृषि कार्य के लिए नवीन बिजली कनेक्शन के लिए 31 मार्च तक लिए आवेदनों पर सकारात्मक रूप से विचार कर कनेक्शन जारी किए जाए। बीपीएल छात्र-छात्राओं की उच्च शिक्षा नि:शुल्क हो, समस्त निजी विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं कोचिंग संस्थान के क्रियाकलापो पर सरकार का नियंत्रण हो आदि मांगों को लेकर अनशन पर बैठे हैं।