Tiger Attack: अभेड़ा बॉयोलॉजिकल पार्क में शुक्रवार शाम बाघ के हमले से केयरटेकर रामदयाल नागर (56) की मौत हो गई। केयरटेकर रामदयाल बाघ के पैर पर हुए घाव पर दवा स्प्रे कर लौट रहे थे तो पीछे से बाघ ने केयरटेकर की गर्दन पर पंजे से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों के चिल्लाने पर बाघ वापस एनक्लोजर में लौट गया। घायल केयरटेकर को कर्मचारी तुरंत एमबीएस अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक केयरटेकर का आज पोस्टमार्टम होगा।
यह भी पढ़ें: Multi Story Fire: हैड कांस्टेबल की सतर्कता से टला बड़ा हादसा
डीएफओ वन्यजीव सुनील गुप्ता ने बताया कि पूरे मामले की जांच के बाद ही पता जल पाएगा की गलती कहा रहीं। पुलिस भी इसकी जांच करेगी। उन्होंने बताया कि रामदयाल 25 सालों से वन्यजीवों के साथ काम कर रहे थे। यह घटना कैसे हुई, कहां लापरवाही रही जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। रामदयाल 4 साल बाद सेवानिवृत होने वाले थे। घर में पत्नी, दो बेटे व एक बेटी है।