22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

राहत भरी खबर: छठे दिन ट्रेस हुआ बाघ एमटी-5, रेडियो कॉलर सिग्नल मिले

मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छठे दिन बाघ एमटी-5 के रेडियो कॉलर सिग्नल मिल गए। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के टाइगर ट्रैकिंग एक्सपर्ट स्टाफ की ट्रैकिंग के दौरान बुधवार सुबह 8.30 को बाघ का सिग्नल मिल गया। टीम बाघ की सघन मॉनिटरिंग कर रही है। स्टाफ के टाइगर ट्रैकिंग के अनुभव टाइगर सर्च ऑपरेशन में काफी कारगर साबित हुआ। डाबी एवं बोराव रेंज द्वारा भी सहायता की गई।

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Nov 08, 2023

कोटा. मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छठे दिन बाघ एमटी-5 के रेडियो कॉलर सिग्नल मिल गए। मुकुंदरा टाइगर रिजर्व के टाइगर ट्रैकिंग एक्सपर्ट स्टाफ की ट्रैकिंग के दौरान बुधवार सुबह 8.30 को बाघ का सिग्नल मिल गया। टीम बाघ की सघन मॉनिटरिंग कर रही है। स्टाफ के टाइगर ट्रैकिंग के अनुभव टाइगर सर्च ऑपरेशन में काफी कारगर साबित हुआ। डाबी एवं बोराव रेंज द्वारा भी सहायता की गई।
बता दें कि 3 नवम्बर की सुबह से एमटी-5 का रेडियो कॉलर सिग्नल नहीं मिल रहा था। 28 अक्टूबर की रात से रेडियो कॉलर जीपीएस फिक्सेस आना बंद हो गया था। इस संबंध में रेडियो कॉलर एजेंसी को सूचना दी गई थी। जवाहर सागर रेंज में 4 नवम्बर को पगमार्क जरूर मिले थे, लेकिन सिग्नल प्राप्त नहीं होने के कारण सहायक वन संरक्षक एसीएफ के नेत्तृत्व में विशेष टीमों बनाकर सर्च किया जा रहा था। मंगलवार को करीब 500 हैक्टेयर एरिया में तीन टीमें तलाशी में जुटी रही। टीम ने बुधवार को सर्च अभियान में सफलता प्राप्त की।