18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होशियार…बाअदब…बामुलाइजा… हुस्नआरा के शहजादे ‘अलफांसो’ मुकुंदरा के सुल्तान पधार रहे हैं…कैसा है इनका रुबाब…देखिए तस्वीरों में

'राजा' अलफांसो (टी-91) आखिरकार हनीट्रेप हो ही गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Apr 04, 2018

T-91 in Mukundara

रणथंभौर को छोड़कर नई सल्तनत की तलाश में निकला टी 91 आखिर शिकंजे में आ ही गया। पांच माह से सारी कोशिशों को धता बता यह बाघ बूंदी के जंगलों को अपनी दहाड़ से गुंजाता रहा। मुकुंदरा में नए सुल्तान के पहले कदम का खास नजारा ।

T-91 in Mukundara

रणथंभौर टाइगर रिजर्व को छोड़कर चार महीने से रामगढ़ अभ्यारण्य में भटक रहे बाघ टी-91 (अलफांसो) को वन विभाग की टीम ने मंगलवार को मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में छोड़ दिया। जहां दोपहर 12 बजे पहली बार मुकुंदरा टाइगर की दहाड़ से गूंज उठा।

T-91 in Mukundara

'राजा' अलफांसो (टी-91) आखिरकार हनीट्रेपÓ हो ही गए। सुबह 4 बजे जैसे ही बाघिन की आवाज सुनी उसे तलाशते हुए रामगढ़ के जंगलों से बाहर निकल आए, बाघिन तो नहीं मिली लेकिन शिकार जरूर सामने पड़ गया। पेट की भूख मिटाने के लिए जैसे ही उन्होंने शिकार किया एक्सपट्र्स ने ट्रेंकुलाइज कर लिया।

T-91 in Mukundara

रामगढ़ अभ्यारणय में शिकार करता 'राजाÓ अलफांसो (टी-91) टाइगर। जिसे ट्रेंकुलाइज कर वन विभाग की टीम ने 130 किमी की दूरी तय कर दोपहर 12.15 बजे मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में ले आई।

T-91 in Mukundara

रामगढ़ अभ्यारणय में शिकार के दौरान कुछ इस तरह से नजर आया राजा अलफांसो टी-91।

T-91 in Mukundara

बाघ टी-91 की सुरक्षा को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में तैनात पुलिसकर्मी ।

T-91 in Mukundara

बाघ टी-91 की सुरक्षा को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में तैनात पुलिसकर्मी ।

T-91 in Mukundara

टागइर की सुरक्षा के लिए मुकुंदरा में तैनात रहे पुलिसकर्मी।