26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Good news: मुकुन्दरा के सुल्तान को एक और रानी मिली ! नाम है लाइटिंग

मुकुन्दरा हिल्स में Ranathambhaur से आई एक और मेहमान... अब Mukundra को रोशन करेगी रणथंभौर की लाइटिंग

Google source verification

कोटा

image

Suraksha Rajora

Apr 12, 2019


कोटा. मुकुन्दरा हिल्स टाइगर रिजर्व में एक और नए मेहमान का आगमन हो गया है। Ranthambore Tiger रिजर्व से बाघिन लाइटिंग को ट्रंकोलाइज करके गुरुवार को मुकुन्दरा हिल्स में लाया गया। बाघिन को सुबह 7.30 बजे के करीब ट्रंकोलाइज किया गया। इसे कोटा-लालसोट मार्ग से लाया गया। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक दोपहर करीब 1 बजे बाघिन कोटा पहुंची। यहां से इसे Mukundara Hills टाइगर रिजर्व ले जाया गया।

 

Read More: navratra special: घर बैठे कुछ ही पलों में कर सकते है 9 देवियों के दर्शन…

 

मुकुन्दरा में इससे पहले 18 दिसम्बर को पहली बाघिन को लाया गया था। टी-83 के आने पर टाइगर रिजर्व में दो बाघिन समेत चार बाघ हो जाएंगे। उल्लेखनीय है कि मुकुन्दरा को टाइगर रिजर्व घोषित करने के बाद पहली बार गत वर्ष 3 अप्रेल को पहला बाघ लाया गया था, इसके करीब 9 माह इंतजार के बाद बाघिन एमटी 2 को लाया गया, वहीं एक अन्य बाघ एमटी -3 खुद चलकर मुकुन्दरा हिल्स में आया था।