22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tigress: मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में बाघिन की गुंजेगी अब दहाड़

दोपहर 2.30 बजे टी-2301 को फलोदी रेंज से एनटीसीए की SOP की पालना करते हुए सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज किया गया। वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukandra Hills Tiger Reserve) कोटा के लिए रवाना हो गई।

2 min read
Google source verification
a.jpg

फील्ड डायरेक्टर रणथम्भोर टाइगर रिजर्व सवार्ईमाधोपुर के निर्देशन एवं डब्ल्यूआईआई के एक्सपर्ट पशु चिकित्सक तथा मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukandra Hills Tiger Reserve) की टीम की उपस्थित में फलोदी रेंज से एनटीसीए की एसओपी की पालना करते हुए बाघिन टी-2301 को ट्रेंकुलाइज किया गया।

वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा के लिए रवाना हो गई। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन को सेल्जर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। पिछले वर्ष नवम्बर माह में बाघ टी-110 जो अभी टी-5 है उसे भी रणथम्भोर से लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था।

संबंधित खबरें

फील्ड डायरेक्टर रणथम्भोर टाइगर रिजर्व सवार्ईमाधोपुर के निर्देशन एवं डब्ल्यूआईआई के एक्सपर्ट पशु चिकित्सक तथा मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की टीम की उपस्थित में फलोदी रेंज से एनटीसीए की एसओपी की पालना करते हुए बाघिन टी-2301 को ट्रेंकुलाइज किया गया।

वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा के लिए रवाना हो गई। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन को सेल्जर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। पिछले वर्ष नवम्बर माह में बाघ टी-110 जो अभी टी-5 है उसे भी रणथम्भोर से लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था। वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा के लिए रवाना हो गई। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन को सेल्जर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। पिछले वर्ष नवम्बर माह में बाघ टी-110 जो अभी टी-5 है उसे भी रणथम्भोर से लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था।