
फील्ड डायरेक्टर रणथम्भोर टाइगर रिजर्व सवार्ईमाधोपुर के निर्देशन एवं डब्ल्यूआईआई के एक्सपर्ट पशु चिकित्सक तथा मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व (Mukandra Hills Tiger Reserve) की टीम की उपस्थित में फलोदी रेंज से एनटीसीए की एसओपी की पालना करते हुए बाघिन टी-2301 को ट्रेंकुलाइज किया गया।
वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा के लिए रवाना हो गई। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन को सेल्जर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। पिछले वर्ष नवम्बर माह में बाघ टी-110 जो अभी टी-5 है उसे भी रणथम्भोर से लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था।
फील्ड डायरेक्टर रणथम्भोर टाइगर रिजर्व सवार्ईमाधोपुर के निर्देशन एवं डब्ल्यूआईआई के एक्सपर्ट पशु चिकित्सक तथा मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व की टीम की उपस्थित में फलोदी रेंज से एनटीसीए की एसओपी की पालना करते हुए बाघिन टी-2301 को ट्रेंकुलाइज किया गया।
वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा के लिए रवाना हो गई। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन को सेल्जर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। पिछले वर्ष नवम्बर माह में बाघ टी-110 जो अभी टी-5 है उसे भी रणथम्भोर से लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था। वन विभाग की टीम बाघिन को लेकर मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा के लिए रवाना हो गई। मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व के कार्यवाहक मुख्य वन संरक्षक बीजो जॉय ने बताया कि बाघिन को सेल्जर क्षेत्र में छोड़ा जाएगा। पिछले वर्ष नवम्बर माह में बाघ टी-110 जो अभी टी-5 है उसे भी रणथम्भोर से लाकर मुकुंदरा में शिफ्ट किया गया था।
Updated on:
09 Aug 2023 06:02 pm
Published on:
09 Aug 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
