5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

देवी के दर लगे श्रद्धालुओं के मेले और गूंजे जयकारे

कोटा, शहर में तिलकूटा चौथ सोमवार को मनाई गई। इस मौके में मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर तिल के लड्डू व अन्य मिष्ठानों का भोग लगाकर समृद्धि की कामना की । नए पुराने कोटा शहर में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मकबरा बाजार स्थित चौथ माता मंदिर में लंबी कतार के बीच सड़क दोनों दर्शन किये।

Google source verification

कोटा

image

Hemant Sharma

Jan 29, 2024

कोटा, शहर में तिलकूटा चौथ सोमवार को मनाई गई। इस मौके में मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर तिल के लड्डू व अन्य मिष्ठानों का भोग लगाकर समृद्धि की कामना की । नए पुराने कोटा शहर में स्थित मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। मकबरा बाजार स्थित चौथ माता मंदिर में लंबी कतार के बीच सड़क दोनों दर्शन किये। म्ंदिर से दूर तक श्रद्धालुओं की कतारें लगी हुई थी। श्रद्धालु एक के बाद एक दर्शन करते दूसरे रास्ते से निकलते जा रहे थे। भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रबंधन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। पुजारी सत्येन्द्र गौतम ने बताया कि तड़के से ही श्रद्धालु आ जाते हैं। चौथ पर रात तक श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं।

केशवपुरा टीचर्स कॉलोनी स्थित चौथ माता मंदिर भी दिनभर जयकारों से गूंजता रहा। रविवार को देर रात शृंगार के बाद सुबह से ही मंदिर दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया। सुबह मंगला के बाद शाम को संध्या व रात को चन्द्रोदय के बाद महाआरती कर प्रसाद वितरित किया गया। रंगबाड़ी योजना िस्थत चौथमाता मंदिर में नए कोटा क्षेत्र के वासियों ने दर्शन किए।

श्रीनाथपुरम समेत शहर के अन्य क्षेत्रों मेेँ िस्थत मंदिरों में भी आकर्षक झांकियां सजाई गई। एक ओर मंदिर श्रद्धालुओं से अटे हुए थे, वहीं मंदिरों के आसपास भी मेला लगा हुआ था। फल, फूल, माला, मिष्ठान के साथ अन्य कई फुटकर दुकानें सजी थी, इन पर देर शाम तक खरीदारी चली।

व्रत रखा, पूजन किया

तिलकूटा चौथ को वर्ष की चार बड़ी चतुर्थियों मेें से प्रमुख माना जाता है। इससे कई श्रद्धालुओं ने बड़ी चौथ पर व्रत रखा। देवी का पूजन किया। लड्डू बाटी, चुए पकौड़ी समेत अन्य पकवानों का भोग लगाया। चन्द्रोदय परअर्घ्य अर्पित कर सुख-समृदि्ध की कामना की।

ताथेड़ में मेला शुरू

ताथेड़ में बड़ी चौथ माता मंदिर सेवार्थ ट्रस्ट की ओर से 5 दिवसीय ग्रामीण मेला शुरू हो गया। भाजपा देहात जिलाध्यक्ष योगेन्द्र नंदवाना , व्यवसायी प्रेम भाटिया, जिला परिषद सदस्य मुकेश वर्मा, ओम मालव समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में मेले का उदघाटन किया गया। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कूृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अटरू के गोपाल सिंह सोलंकी,छोटू दादा,देवराज प्रजापति आदि ने भी प्रस्तुतियां दी। हिम्मत सिंह, दर्शन पिपलानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।