कोटा. हाड़ौती की पहली फुल मैराथन तिरंगा रन-2.0 रविवार को निकाली गई। स्वास्थ्य जागरूकता और जीवनशैली को बेहतर बनाने के उद्देश्य से आयोजित मैराथन में शहरवासियों की सहभागिता रही। करीब तीन हजार लोग दौड़ के तहत हुई विभिन्न स्पर्धाओं में शामिल होने तथा धावकों का उत्साह बढ़ाने के लिए पहुंचे।