1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाने के लिए असम से लाए लड़की, बनाया नौकरानी

असम की एक लड़की को भविष्य संवारने के नाम पर कोटा लाया गया, लेकिन पढ़ाई करवाने की बजाय उसे बाल मजदूरी के दलदल में झोंक दिया गया। लड़की को खाना तक नहीं मिलता। वह पड़ोसियों के यहां जाकर बचा हुआ खाना मांगकर खाती। मामला चाइल्ड लाइन तक पहुंचा तो उन्होंने बच्ची को मुक्त करवाया।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Kumar Singh

Feb 12, 2017

To teach the girl brought from Assam, the maid made

To teach the girl brought from Assam, the maid made

कोटा की पॉस कॉलोनी आरकेपुरम के ए सेक्टर स्थित मकान में करीब तीन साल से असम निवासी उपमा डेका नाम की महिला किराए पर रह रही है। डेका अपने साथ असम की ही दस वर्षीय लड़की को पढ़ाने का झांसा देकर कोटा ले आई, लेकिन उसका स्कूल में दाखिला करवाने की बजाय घर का काम करवाया जा रहा था।

शनिवार को बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष हरीश गुरुबक्शानी और चाइल्ड लाइन के शहर समन्वयक दिनेश शर्मा बाल मजदूर पर जुल्म ढ़ाने की सूचना मिली तो वह उसकी तफ्तीश करने डेका के घर पहुंचे और बच्ची के बारे में पूछताछ की तो डेका ने उन्हें किसी तरह की जानकारी होने से साफ मना कर दिया। जब टीम की महिला सदस्यों ने घर की तलाशी ली तो अंदर के कमरे में जमीन पर सोती हुई मिली। टीम के सदस्य उसे आरकेपुरम थाने लेकर गए। वहां काउंसलिंग के बाद उसे करनी नगर विकास समिति में शेल्टर कराया।

हरीश ने बताया कि महिला अपने दो बच्चों के साथ कोटा में रह रही है। उसका पति असम में ही फैक्ट्री में काम करता है। वह बालिका के परिजनों से उसे पढ़ाने और पालने की कहकर अपने साथ लाई थी, यहां उससे घर में झाडू, पोछा व बर्तन धोने के काम कराए जा रहे थे।

नहीं हो सकी शिनाख्त

महिला के पास बालिका की शिनाख्त से जुड़े कोई दस्तावेज नहीं मिले हैं। जिन्हें मंगवाने को कहा गया है। यदि दस्तावेज नहीं दे पाएगी तो उसके खिलाफ थाने में रिपोर्ट दी जाएगी। एअआई कमल सिंह ने बताया कि अभी तो बालिका को मुक्त कराया गया है। चाइल्डलाइन व बाल कल्याण समिति की टीम रिपोर्ट देगी उसके अनुसार महिला के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

गर्मी में लाए थे

काउंसलिंग के दौरान बालिका ने टीम को बताया कि महिला का पति उसे करीब आठ-दस माह पहले असम से लेकर आया था। उसे सही ढंग से खाना भी नहीं दिया जाता। पड़ोस में किसी से भी बात करने व मलने जुलने पर मारपीट की जाती थी। शनिवार को भी महिला ने मारपीट की थी। इससे उसके चेहरे पर सूजन आ रही थी।

ये भी पढ़ें

image