2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gold-Silver Price : सोने और चांदी के भावों में गिरावट, यहां देखें आज का सर्राफा मार्केट

Kota Mandi Price Today: लहसुन 5000 से 20000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। लहसुन 500 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 23, 2024

Kota Market: भामाशाहमंडी में सोमवार को विभिन्न कृषि जिंसों की आवक 30 हजार कट्टे की रही। मिलर्स की मांग निकलने से चना के भाव में 50 रुपए तेज रहे। लहसुन 5000 से 20000 रुपए प्रति क्विंटल रहा। लहसुन की आवक लगभग 8000 कट्टे की रही। लहसुन 500 रुपए प्रति क्विंटल मंदा रहा।

भाव (Today Mandi Price)

गेहूं 2550 से 2670, धान सुगन्धा 2200 से 2751, धान (1509) 2800 से 3150, धान (1718) 3600 से 4051, धान पूसा 2200 से 3451, सोयाबीन 4000 से 4471, सरसों 5000 से 5670, अलसी 5300 से 5650, ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 3500 से 4000, बाजरा 2000 से 2150, मक्का 2000 से 2350, जौ नया 1900 से 2150, तिल्ली 11500 से 13500, मैथी 4700 से 5300, कलौंजी 13000 से 17850, धनिया सूखा बादामी 6000 से 6300, धनिया ईगल 6300 से 6500, रंगदार 6700 से 7800, मूंग नया 6500 से 8000, उड़द नया 7000 से 8500, चना देशी 6000 से 6550, चना मौसमी 5800 से 6550, चना पेप्सी 5800 से 6550 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

यह भी पढ़ें : भारी पड़ सकता है ट्रेन के जनरल डिब्बे में बैठना, जानें इसमें बैठने के भी है ये नियम

खाद्य तेल भाव (Today Edible Oil Price)

(15 किलो प्रति टिन) सोया रिफाइंड : फॉर्च्यून 1790, चंबल 1770, सदाबहार 1700, लोकल रिफाइंड 1570, सोयुग गोल्ड 1690, दीप ज्योति 1720, सरसों स्वास्तिक 2110, अलसी 2010 रुपए प्रति टिन। मूंगफली : ट्रक 2975, स्वास्तिक निवाई 2590, कोटा स्वास्तिक 2550, सोना सिक्का 2800 रुपए प्रति टिन। देसी घी : मिल्क फूड 7600, कोटा फ्रेश 7500, पारस 7700, नोवा 7400, अमूल 9000, सरस 8400, मधुसूदन 8400 रुपए प्रतिटिन। वनस्पति घी: स्कूटर 1530, अशोका 1530 रुपए प्रतिटिन। चीनी: 3940 से 3990 प्रति क्विंटल।

चावल व दाल (Rice-Pulses Price Today)

बासमती चावल 6500-11000, पौना 6500-7200, डबल टुकड़ी 4100-4800, टुकड़ी 3000-3300, गोल्डन बासमती साबुत 10100-10300, पौना 4000-5200, डबल टुकड़ी 3600-3900, कणी 3150-3300, तुअर 16500-17500, मूंग 9500-10300, मूंग मोगर 9500-11000, उड़द 10500-12200, उड़द मोगर 10000-14000, मसूर 7500-7800, चना दाल 8100-8500, पोहा 3900-5500 रुपए क्विंटल।

कोटा सर्राफा भाव : चांदी व सोने में गिरावट (Kota Sarrafa Market)

स्थानीय सर्राफा बाजार में सोमवार को चांदी व सोने के भावों में गिरावट रही। चांदी 500 रुपए गिरकर होकर 89,400 रुपए प्रति किलो बोली गई, जबकि कैडबरी सोना 100 रुपए गिरकर प्रति 10 ग्राम 73450 तथा शुद्ध सोना प्रति 10 ग्राम 73,850 रुपए बिका। टैक्स व अन्य खर्चे अलग।