
मेडिकल कॉलेज की फाइल फोटो: पत्रिका
Kota Medical College Strike: कोटा मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) की ओर से उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर की मौत के मामले को लेकर बुधवार से सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार (Complete Work Boycott) किया जाएगा। यह निर्णय मंगलवार को जीबीएम की बैठक में लिया गया। रेजिडेंट चिकित्सकों की ओर से पिछले तीन दिन से सांकेतिक हड़ताल की जा रही है।
बुधवार सुबह 8 बजे से कोटा मेडिकल कॉलेज से संबद्ध न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल, एमबीएस, जेके लोन, एसएसबी रामपुरा हॉस्पिटल के करीब 600 रेजिडेंट डॉक्टर्स सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार पर रहेंगे। इस दौरान रेजिडेंट इमरजेंसी सेवाओं का भी बहिष्कार करेंगे।
कोटा रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. हेमंत शर्मा ने बताया कि आरएनटी उदयपुर में डॉ.रवि शर्मा की मौत दुर्भाग्यपूर्ण और विचलित करने वाली घटना रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट की विसंगतियां न्याय में बाधा बन रही है। घटना से डॉ. रवि की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के विरोध में लगातार तीन दिनों से सांकेतिक हड़ताल के बावजूद प्रशासन की ओर से कार्रवाई न होने से चिकित्सकों में रोष है। उन्होंने कहा कि डॉ. रवि के मामले में कार्रवाई नहीं होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
उदयपुर मेडिकल कॉलेज के छात्रावास में करंट से डॉ.रवि की मौत के मामले में मंगलवार को दूसरे दिन भी कोटा के सेवारत चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। प्रदर्शन में सेवारत चिकित्सक संघ प्रदेश महासचिव डॉ.दुर्गा शंकर सैनी, अध्यक्ष डॉ.अमित गोयल, डॉ.प्रदीप फौजदार, डॉ.अभिनव शर्मा, डॉ.मुकेश मालव समेत बड़ी संख्या में चिकित्सकों ने विरोध जताया।
Published on:
25 Jun 2025 08:32 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
