
छात्रा से बोला, सर ने जो डिमाण्ड रखी है, पूरी कर दो. आरटीयू के प्रोफेसर और सहयोगी छात्र को किया गिरफ्तार किया
कोटा. पास करवाने के लिए छात्रा से इज्जत मांगने वाले राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर गिरीश परमार और उसके सहयोगी छात्र अर्पित अग्रवाल को पुलिस ने बुधवार रात पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। मंगलवार देर रात ही पुलिस आरोपी को दबोच कर थाने ले आई थी। रात से ही उससे लम्बी पूछताछ की गई। पुलिस ने पीडि़ता के कोर्ट में बयान दर्ज करवाए। इधर आरोपी के खिलाफ दो और छात्राओं ने उत्पीडऩ की थाने में शिकायत दी है।
उधर, कुलपति एसके सिंह ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ उच्च स्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है। इसमें प्रोफेसर एसके राठौड़, वूमन सेल से मनीषा भंडारी व डीन एकेडमिक प्रो. डीके पलवलिया को शामिल किया गया है। रजिस्ट्रार प्रहलाद मीणा ने बताया कि उच्च स्तरीय कमेटी मामले की जांच कर रही है। रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामले में दिनभर विश्वविद्यालय में गहमागहमी रही। छात्र संगठन आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर आंदोलन पर उतर गए हैं। एबीवीपी कोटा महानगर की ओर से गुरुवार को आरटीयू बंद का आह्वान किया है।
मामला बेहद गंभीर, रिपोर्ट तलब करेंगे
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रेहाना रियाज ने कहा कि आरटीयू में घिनौना कृत्य सामने आया है। उच्च शिक्षित छात्रा ने मामला दर्ज कराया कि नम्बर बढ़ाने के लिए उत्पीडऩ का प्रयास किया है, यह बेहद गंभीर मामला है। आयोग शुक्रवार को कोटा एसपी से तथ्यात्मक रिपोर्ट लेगा। विश्वविद्यालय प्रशासन को भी नोटिस देकर तलब किया जाएगा।
सर ने जो डिमाण्ड रखी है, पूरी कर दो
कोटा. आरटीयू की एक अन्य छात्रा ने भी पुलिस को परिवाद सौंपा। परिवाद में बताया कि आरोपी प्रोफेसर छात्राओं पर शारीरिक संबंध बनाने के लिए कैसे दबाव डालता था। छात्रा को उसकी ही एक सहपाठी छात्रा व अर्पित ने आकर फेल होने की जानकारी दी थी। कहा था कि तेरे प्रोजेक्ट एवं पेपर में बैक है। इसके लिए सहपाठी छात्रा ने अर्पित से बात करने को कहा था। इसके बाद अर्पित उसे यूनिवर्सिटी के बाहर लेकर गया और प्रोफेसर की कार में बिठा दिया। वहां कहा कि वह ही प्रोफेसर गिरीश परमार के सारे काम करता है। प्रोफेसर ने कहा है कि तुझे लेकर आऊं। इस दौरान छात्रा ने अपने मोबाइल की रिकार्डिंग शुरू की तो अर्पित को पता चल गया। इस पर अर्पित ने कहा कि तुझे ही पास नहीं होना तो मैं क्या कर सकता हूं। छात्रा ने अर्पित से पूछा कि वह कैसे पास करवाएगा। इस पर अर्पित ने कहा कि सर, तेरे साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते हैं। उन्होंने तेरे लिए के्रडिट कार्ड भी भेजा है और मुझसे कहा है कि तुझे शापिंग करवा लाऊं। कार में ही अर्पित ने छात्रा को उसके टेस्ट की कॉपी निकाल कर दिखा दी। कहा कि तुम अपनी कॉपी भर सकती हो और पास हो सकती हो। बस जो सर ने डिमाण्ड रखी है, उसे पूरा कर दो।
Published on:
21 Dec 2022 11:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
