
Long Weekend: जयपुर जिले में शीतला अष्टमी के अवसर पर 21 मार्च को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन स्कूलों और सरकारी दफ्तरों (Public holiday in Rajasthan) में छुट्टी रहेगी। जिला कलक्टर ने पहले ही आदेश जारी कर दिए थे, जिसके तहत जयपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के अलावा सरकारी कार्यालय भी बंद रहेंगे।
इस अवकाश के चलते छात्रों और सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टी (Holiday in Rajasthan) का लाभ मिलेगा क्योंकि शीतला अष्टमी के दूसरे दिन ही चौथा शनिवार और फिर रविवार है।
शीतला अष्टमी पर खासतौर पर जयपुर के चाकसू क्षेत्र में बड़े मेले का आयोजन होता है। श्रद्धालु इस दिन शीतला माता के मंदिरों में दर्शन करने जाते हैं और पारंपरिक रीति-रिवाज निभाते हैं। इस त्योहार के महत्व को देखते हुए प्रशासन ने पहले ही अवकाश घोषित कर दिया था।
जयपुर जिला प्रशासन द्वारा 27 नवंबर को ही शीतला अष्टमी (public-holiday-announced-21-march) पर अवकाश की घोषणा कर दी गई थी। इस फैसले के बाद स्कूलों और सरकारी कार्यालयों में 21 मार्च को सार्वजनिक अवकाश (Public holiday in Rajasthan) रहेगा, जिससे छात्रों और सरकारी कर्मचारियों में खुशी का माहौल है।
Published on:
20 Mar 2025 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
