26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल  होगा भविष्य की खुशियों का पौधारोपण

आईएल कॉलोनी में हरियाळो राजस्थान अभियान का आगाज आज  

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 07, 2018

plantation

plantation

कोटा.कोटा को हरा-भरा बनाने के उद्देश्य से राजस्थान पत्रिका द्वारा लिए गए संकल्प के तहत इस साल भी हरियाळो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण किया जाएगा। पौधारोपण अभियान का आगाज रविवार को आईएल टाउनशिप में सुबह 10 बजे किया जाएगा। राजस्थान पत्रिका और एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित कार्यक्रम में जिला कलक्टर गौरव गोयल, शहर पुलिस अधीक्षक अंशुमान भौमिया, सांसद ओम बिरला, विधायक संदीप शर्मा, हीरालाल नागर, महापौर महेश विजय, यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता अतिथि रहेंगे। एलन के निदेशक राजेश माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में इनके अलावा सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। इसके बाद एलन के साथ मिलकर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की ओर से दो लाख पौधे लगाए जाएंगे।

Read More:कोटा केंद्रीय कारागार-महिला आयोग टीम ने की जांच, 11 को सौंपेगी रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि एलन का हर विद्यार्थी शहर के सार्वजनिक पार्क, सड़क किनारे आदि स्थानों पर पौधे लगाएंगे। संस्थान के शिक्षक व कर्मचारी भी पौधारोपण करेंगे। बाद में पौधों की टैंकरों से सिंचाई की जाएगी। क्षेत्र की सामाजिक व व्यापारिक संस्थाओं को पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी दी जाएगी। विद्यार्थियों को अपने निवास के आस-पास या ऐसे क्षेत्रों में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जहां उनका नियमित आना-जाना है। वर्ष पर्यन्त पौधों की देखभाल की जाएगी।

Read More:जहां जरूरत नहीं वहां लगेंगे 5 करोड़ ,जहां जरुरत वहां ध्यान नहीं

पौधारोपण का दायरा विकसित करते हुए शहरवासियों को पौधारोपण के लिए पौधे भी नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। इसके तहत राजस्थान पत्रिका कार्यालय एवं एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के इन्द्रविहार स्थित संकल्प परिसर में पौध बैंक बनाए गए हैं।

Read More:मद्रास हाईकोर्ट के आदेश के बाद ज्वाइंट काउंसलिंग पर रोक