24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर से सो रही चार 5 की साल मासूम बालिका को उठा ले गया, किया बलात्कार

- आरोपी चोरी की नियत से घुसा था मकान में, मोबाइल और टेपरिकार्डर चुराए- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
घर से सो रही चार 5 की साल मासूम बालिका को उठा ले गया, किया बलात्कार

घर से सो रही चार 5 की साल मासूम बालिका को उठा ले गया, किया बलात्कार

कोटा. शहर के एक थाना क्षेत्र में शर्मनाक मामला सामने आया है। चोरी की नियत से मकान में घुसा एक व्यक्ति कमरे में सो रही 5 साल की मासूम बालिका को उठा कर ले गया और उससे बलात्कार किया। परिजनों को बालिका कुछ दूरी पर खण्डरनुमा जगह पर झाडिय़ों के पास रोती हुई मिली। परिजनों ने पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने आरोपी को तलाश कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उप अधीक्षक मुकुल शर्मा ने बताया कि मंगलवार साढ़े 3 बजे करीब रात को थाना क्षेत्र के मोहल्ले के एक मकान में चोरी की नियत से एक व्यक्ति घुसा था। उसने मकान से एक मोबाइल व टेप रिकॉर्डर आदि चुराए। जाते समय एक कमरे में सो रही मासूम बालिका को नींद में ही उठा कर ले गया। मकान से 100-150 मीटर दूर ही एक खण्डरनुमा जगह पर ले जाकर बालिका से गलत काम किया। बालिका जोर से चिल्लाई तो आरोपी वहां से भाग गया। उधर परिजन बालिका को तलाशते हुए वहां पहुंचे गए। वह बालिका को लेकर घर पहुंचे तथा बाद में थाने में सारा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की।

मोबाइल लोकेशन से पकड़ा गया

पुलिस ने आरोपी शाहीद बीडी (30) को गिरफ्तार किया है। आरोपी मकान से एक मोबाइल व टेप रिकार्डर लेकर गया था। उस मोबाइल की लोकेशन तलाश की गई। वह अनन्तपुरा में आई। पुलिस ने मोबाइल की लोकेशन व अपराधियों की हिस्ट्रीशीट के आधार पर आरोपी को उसके घर से धर दबोचा। आरोपी के पास से चोरी का टेप रिकार्डर भी बरामद कर लिया है। आरोपी बेलदारी करता है तथा स्मैक्ची है। उसके खिलाफ पूर्व में भी चोरी के मामले दर्ज हैं।