28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Traffic Diversion: भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, महाशिवरात्रि पर रहेगा यातायात व्यवस्था में बदलाव, जानें Today Route

Kota News: श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास यातायात डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जबकि हल्के वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Feb 26, 2025

प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

Traffic Diversion On Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए यातायात पुलिस की ओर से विशेष यातायात व्यवस्था लागू की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास यातायात डायवर्जन किया जाएगा। इस दौरान भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा, जबकि हल्के वाहनों के लिए विशेष मार्ग निर्धारित किए गए हैं।

यातायात व्यवस्था के विशेष निर्देश

कंचन रिसोर्ट के पास : केवल शिवपुरी धाम जाने वाले वाहनों को अनुमति होगी, भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

रायपुरा चौराहा से शिवपुरी धाम की ओर : भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा।

सूरसागर कॉलोनी और छावनी रामचन्द्रपुरा पुलिया से थेकड़ा पुलिया की ओर : भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।

स्टील ब्रिज अंडरपास : भारी वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा, केवल हल्के वाहन शिवपुरी धाम जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें : 2 साल से बंद मंदिर के खुलेंगे कपाट, Mahashivratri पर इस शिव मंदिर में दर्शन के लिए प्रशासन ने हटाई रोक

मजदूर चौराहा से बोरखेड़ा और शिवपुरी धाम जाने वाला मार्ग : केवल हल्के वाहनों के लिए खुला रहेगा।

थेकड़ा पुलिया से शिवपुरी धाम के सामने वाले रोड पर : सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

बड़ तिराहा से जनाना घाट तक : सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा।

गढ़ पैलेस से किशोरपुरा गेट और किशोरपुरा गेट से गढ़ पैलेस तक : वाहनों का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

Story Loader