कोटा. शहर के सीएडी सर्किल पर ड्यूटी पर तैनात एक यातायात पुलिसकर्मी द्वारा एक छात्रा को रोककर चालान बनाने का डर दिखाकर दोस्ती का प्रस्ताव देने तथा उसे घर चलने का दबाब बनाने का मामला सामने आया है। पीडि़त छात्रा ने उसकी मां के साथ शनिवार दोपहर को एसपी कार्यालय पहुंचकर परिवाद दिया। उधर मामले को गंभीर मानते हुए एसपी के आदेश के बाद पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
परिवाद में छात्रा ने आरोप लगाया कि वह अनन्तपुरा क्षेत्र विनोबा भावे नगर में रहती है। शनिवार दोपहर को वह कॉलेज से घर जा रही थी। साढ़े १२ बजे करीब सीएडी सर्किल पर उसे एक कैलाश नाम के एक यातायात पुलिसकर्मी ने रोक लिया। पुलिसकर्मी ने रुकते ही कहा कि शादी हो गई क्या तेरी। छात्रा ने मना किया तो कहा कि दोस्ती करेगी मुझसे। इस पर उसने मना कर दिया तथा कहा कि उसके पास मोबाइल नहीं है, उसे घर जाने दो। इस पर पुलिसकर्मी ने कहा कि वह उसे १० हजार रुपए का मोबाइल दिलावा देगा। छात्रा ने कहा कि वह घर जाना चाहती है तो उसने कहा कि मेरे घर चलो, घर पर कोई नहीं है। घर नहीं गई तो तेरा चालान बनवा दूंगा। छात्रा ने कहा कि वह दूसरे सर से बात कर लेगी तो कहा कि वहां तक तो तू जाएगी नहीं, गई तो तेरा चालान अभी बनवा दूंगा। उसने घर जाने का कहा कि बोला कि वापस मिलने आए तो तुझे घर जाने दूंगा। इस पर छात्रा ने कहा की वह १० मिनट में वापस आती है, तो कहा कि अभी मत आ चार बजे आना। इसके बाद छात्रा वहां से जैसे-तैसे निकली और मां के साथ एसपी ऑफिस कार्यालय पहुुंच कर परिवाद दिया।
परिवाद मिला है। ड्यूटी पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी कैलाश को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कालूलाल वर्मा
पुलिस उप अधीक्षक, यातायात