कोटाPublished: May 26, 2023 07:58:38 pm
Ranjeet singh solanki
रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात, रात को दौड़े रेलवे अधिकारी
कोटा. कोटा शहर में गुरुवार रात आए अंधड से दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर केशवरायपाटन और कापरेन के बीच अरनेठा स्टेशन के निकट 25 हजार किलोवाट का तार टूट गया। इससे दिल्ली-मुंबई रूट पर यातायात करीब 8 घंटे तक बाधित रहा।
रेलवे सूत्रों ने बताया कि अंधड़ से बांद्रा से श्रीमाता वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेन जम्मूतवी स्वराज एक्सप्रेस 12471 से ओवरहेड इक्विपमेंट ( बिजली का तार) क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना देर रात 12.30 बजे के आसपास हुई। उसके बाद रेलवे यातायात ठप हो गया। यहां 25000 केवी लाइन बंद होने के बाद रेलवे में इमरजेंसी जैसे हालात हो गए। सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था संभाली और यातायात को दोबारा सुचारू करने के लिए इलेक्ट्रिक लाइन और पोलो का काम शुरू किया गया। इसके तहत इलेक्ट्रिक लाइनों और पोल को टेक्निकल टीम ने ठीक करना शुरू किया। करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह करीब 8 बजे विद्युत लाइनें दुरुस्त हो सकी और रेल यातायात शुरू हो पाया। इसके चलते कई ट्रेनें लेट हो गई। शुक्रवार शाम तक भी कई ट्रेनें देरी से चली हुई। कई ट्रेनों को डायवर्ट कर अन्य रूटों पर चलाया गया।