6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दर्दनाक हादसा: खड़े ट्रोले में कार की टक्कर से युवक की मौत, छह माह पहले हुई थी शादी

स्टेट हाइवे 9ए पर चेचट मोडक के बीच मंगलवार रात सड़क पर खड़े ट्रोले से एक कार टकरा गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई तथा एक ही परिवार के पांच जने गम्भीर रूप से घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Nupur Sharma

May 18, 2023

photo_2023-05-18_14-36-23.jpg

कोटा। स्टेट हाइवे 9ए पर चेचट मोडक के बीच मंगलवार रात सड़क पर खड़े ट्रोले से एक कार टकरा गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई तथा एक ही परिवार के पांच जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इनके पीछे दूसरी कार से आ रहे परिजन एवं राहगीरों की मदद से बाहर निकाला। घायलों को मोडक स्टेशन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाद झालावाड़ तथा वहां से सभी को कोटा रेफर कर दिया।

मृतक का मोडक स्टेशन सीएचसी में पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौप दिया। पुलिस ने ट्रोला जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। मोडक स्टेशन थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि चेचट निवासी जैन परिवार के लोग मोडक ढाबे से रात्रि में खाना खाकर लौट रहे थे। चेचट सड़क मार्ग पर टोल नाके से पहले रास्ते में कोटा स्टोन से भरे ट्रोले खड़े थे। कार चालक शुभम जैन को अंधेरे में ट्रोला दिखाई नहीं दिया।

यह भी पढ़ें : डेढ़ करोड़ रुपए के माल के लुटेरों की तलाश में एमपी तक पहुंची राजस्थान पुलिस......... जानिए क्या है मामला

जिससे कार खड़े ट्रोले से टकरा गई। दुर्घटना में कार चालक शुभम जैन (27) की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार मृतक की पत्नी शिल्पा जैन को सिर में गंभीर चोट आई है एवं दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। मृतक की बहन स्वाति जैन के दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए। ढाई वर्षीय भानेज के भी चोट आई है। चचेरे भाई निश्चल जैन के दोनों हाथ व फ्रेक्चर हो गए एवं चचेरी बहन टीनू के भी दोनों पैर फ्रेक्चर हो गए।

कार में फंसे घायलों को पीछे दूसरी कार में आ रहे परिजनों एवं राहगीरों की मदद से बाहर निकाला एवं एम्बुलेंस से मोडक स्टेशन सीएचसी लेकर गए। जहां से उन्हें झालावाड़ रेफर कर दिया। सभी की हालत नाजुक होने के कारण सभी को कोटा रेफर कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रोला चालक ट्रोले को लेकर फरार हो गया। जिसे मोडक पुलिस ने जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया।

यह भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल के करीबी के घर सीबीआई का छापा

छह माह पहले हुआ था विवाह: मृतक शुभम जैन का विवाह छह माह पूर्व शिल्पा जैन के साथ हुआ था। उसकी पत्नी एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। पत्नी की एमबीए में अच्छी रैंक आने की खुशी में सभी परिजन पार्टी मनाने मोडक गए थे।