28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेढ़ साल बाद फिर रुकी तो लोगों ने कर दी फूलों की बरसात , देखने लायक था नजारा…

रामगंजमंडी में अवध एक्सप्रेस का पुन: ठहराव, टेन सहित चालक का किया स्वागत

less than 1 minute read
Google source verification
,

डेढ़ साल बाद फिर रुकी तो लोगों ने कर दी फूलों की बरसात , देखने लायक था नजारा...,डेढ़ साल बाद फिर रुकी तो लोगों ने कर दी फूलों की बरसात , देखने लायक था नजारा...

रामगंजमंडी. कोरोना काल में बांद्रा से गोरखपुर के बीच में चलने वाली अप डाउन एक्सप्रेस रेलगाड़ी का करीब डेढ़ साल से अधिक अवधि उपरांत फिर से ठहराव होने लग गया। शनिवार को यह रेलगाड़ी जब रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ रेल उपभोगकर्ता समिति सदस्यों ने रेलगाड़ी चालक का साफा बंधाया व मुंह मीठा करवाकर स्वागत कर लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला का आभार जताया।

Read more : किसानों के काम की खबर : हरिश्चन्द्र सागर सिंचाई परियोजना से बेहतर सिंचाई की जगी उम्मीद

रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर बांद्रा से कोटा जाने वाली अवध एक्सप्रेस का निर्धारित समय 11 बजकर 13 मिनट है, लेकिन यह रेलगाड़ी करीब आधा घंटे देरी से इस दिन रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंची थी। भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं का समूह यहां पहले से मौजूद था। हाथों में फूलमालाएं लेकर खड़े नेताओं ने पुष्पवर्षा कर रेलगाड़ी का स्वागत करने के साथ पायलट को सारोपा भेंट कर फूलमाला पहनाई। कोटा रेल मंडल सलाहकार समिति के सदस्य वीरेंद्र जैन , गोपाल गर्ग जल सेवा दल केअध्यक्ष मुकेश श्रृंगी, केएसएस आईए अध्यक्ष नरेन्द्र काला, खैराबाद पंचायत समिति प्रधान कलावती फौजी, ओम मेघवाल, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष कमलेश गोइन, युवा मोर्चा अध्यक्ष अखिलेश मेड़तवाल, पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश श्रीवास्तव, पूर्व प्रधान भगवान सिंह धाकड़, पार्षद वर्षा जैन, राजकुमारी नागर, रामेश्वर धाकड़, भाजपा नगर उपाध्यक्ष विशाल जैन, पंचायत समिति सदस्य अजय मीणा, सलीम काका, गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सतपालसिंह, कालू नाकोड़ा, कमल गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिंह, राहुल शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे।
अप एवं डाउन अवध एक्सप्रेस के ठहराव होने से रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली यात्री ट्रेनों की संख्या 56 हो गई है। रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी के लिए भी प्रस्तावित कार्यों में शीघ्र प्रगति नजर आएगी।