26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BIG News: परिवहन विभाग ने ट्रक मालिकों पर ठोका 1 अरब 24 करोड़ का जुर्माना, संकट में कोटा स्टोन उद्योग

राजस्थान सरकार के एक आदेश से कोटा में कोटा स्टोन उद्योग संकट में आ गया। परिवहन विभाग ने ट्रक मालिकों पर १ अरब २४ करोड़ का जुर्माना ठोक दिया।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Mar 11, 2019

Kota Stone

BIG News: परिवहन विभाग ने ट्रक मालिकों पर ठोका 1 अरब 24 करोड़ का जुर्माना, संकट में आया कोटा स्टोन उद्योग

रामगंजमंडी. कोटा स्टोन पत्थर का लदान करने वाले 671 ट्रक मालिकों पर परिवहन विभाग की तरफ से 1 अरब 24 करोड़ का जुर्माना लगाने से परेशान ट्रक मालिकों ने सोमवार को कोटा स्टोन लोकल ट्रक यूनियन में बैठक करके मंगलवार से कोटा स्टोन का लदान पूर्णतया ठप रखने का निर्णय किया है। मामले में कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन बड़ा आंदोलन करने की तैयारी में है। ओवरलोडिंग जुर्माना राशि से आहत कई ट्रक मालिकों ने सोमवार से वाहन नहीं चलाए।

Read More: लुटेरो के रडार पर था मेड़तवाल समाज का विवाह सम्मेलन, महिला से झपटा सोने का हार, लौटते लोगों को भी लूटा

रामगंजमंडी में कोटा स्टोन की करीब पांच दर्जन खदानें हैं। इसके अलावा झालावाड़ जिले की लाइम स्टोन खदानों से रामगंजमंडी क्षेत्र के ट्रक मालिक पत्थर का लदान करते हैं। 1 जनवरी 18 से लागू ई-रवन्ना व्यवस्था से ऑनलाइन रिकॉर्ड के आधार पर एक अप्रेल 2018 से 31 दिसम्बर 2018 तक ओवरलोड निकले ट्रकों पर प्रतिदिन टन के हिसाब से जुर्माना राशि आरोपित करके जुर्माना लगाया गया है। तहसील क्षेत्र में ओवरलोडिंग में ऐसे 671 ट्रक पंजीकृत हुए जिन पर 1 अरब 24 करोड़ रुपए शास्ति आरोपित की गई। नोटिस में 21 जनवरी से पहले राज्य सरकार द्वारा निकाली गई छूट का लाभ निकालने का संदेश दिया।

BIG NEWS: कुदरत पर विज्ञान की नकेल: अब गायें सिर्फ बछडिय़ां ही पैदा करेंगी

यह बताया फार्मूला

जुर्माना राशि देखकर ट्रक मालिक सोमवार को जिला परिवहन अधिकारी महावीर प्रसाद पंचोली से मिलने पहुंचे। पंचोली ने बताया कि जिन ट्रक मालिकों पर एक लाख व उससे अधिक राशि आरोपित है वे प्रतिमाह 9 हजार रुपए की राशि के हिसाब से ओवरलोडिंग राशि जमा करवाकर सरकार की योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऐसे ट्रक मालिक जिन पर 9 हजार से कम राशि है उनको आरोपित जुर्माना राशि जमा करानी पड़ेगी। जुर्माना राशि 21 मार्च तक जमा होगी। इसके बाद ट्रक मालिकों का पंजीयन लॉक कर दिया जाएगा और राशि में छूट नहीं मिलेगी।

Read More: इंदौर के इस 'नम्बर वन स्वाद' को रामगंजमंडी से मिल रही कड़ी टक्कर, 2 घंटे में खत्म हो जाता 10 क्विंटल पौहा

दो लाख के ट्रक पर 81 हजार जुर्माना!

कोटा स्टोन लोकल ट्रक यूनियन अध्यक्ष कमल पारेता का कहना है कि लाइम स्टोन का पत्थर लदान कार्य करने वाले इन पुराने ट्रकों की कुल कीमत दो से तीन लाख रुपए है। ट्रक मालिक जैसे-तैसे इन वाहनों को चलाकर अपने परिवार को पाल रहे हैं। ऐसे ट्रक मालिक 9 माह की पेनेल्टी राशि के रूप में 81 हजार रुपए कैसे जमा कराएंगे। उन्होंने बताया कि मंगलवार को ट्रक मालिकों की बैठक होगी। इसमें आगे की रणनीति और विकल्पों पर चर्चा होगी।

BIG News: रामगंजमंडी में एक समोसे की कीमत डेढ़ लाख, कैसे पढि़ए पूरी खबर

यह अन्याय है
ट्रक मालिकों पर ओवरलोडिंग के नाम पर इतना जुमाना लगाने का सरकार का निर्णय अन्याय है। इसके खिलाफ रामगंजमंडी व कोटा एसोसिएशन आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन करेगा। -जगदीश सिंह शक्तावत, अध्यक्ष कोटा स्टोन स्माल स्केल इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन