19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फाइनेंस शुदा ट्रक खुर्द-बुर्द करने में सहयोग करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार

आरोपी रामगंजमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर

less than 1 minute read
Google source verification
फाइनेंस शुदा ट्रक खुर्द-बुर्द करने में सहयोग करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार

फाइनेंस शुदा ट्रक खुर्द-बुर्द करने में सहयोग करने वाला ट्रांसपोर्टर गिरफ्तार

मोड़क स्टेशन (कोटा). मोड़क थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के ट्रक को काटकर खुर्द-बुर्द करने के मामले में फरार चल रहे क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर इंद्रजीत चौहान पुत्र रामचन्द्र चौहान निवासी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मोड़क, रामगंजमंडी व भवानीमंडी थाने में नो प्रकरण दर्ज हैं। आरोपी रामगंजमंडी थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
मोड़क पुलिस ने फाइनेंस कम्पनी के मैनेजर की रिपोर्ट पर ट्रक का लोन चुकाए बिना ट्रक काटकर बेचने के मामले में मुख्य आरोपी अय्यूब खान, ट्रक मालिक रासिद खान निवासी मोड़क व ट्रक का सामान खरीदने वाले आरोपी जाकिर हुसैन व मुरारी निवासी रामगंजमंडी को गिरफ्तार किया था। मामले में ट्रक काटने के लिए स्थान व संसाधन उपलब्ध कराने में सहयोग करने का आरोपी इंद्रजीत चौहान फरार चल रहा था, जिसे शनिवार को मोड़क पुलिस ने गिरफ्तार कर दो दिन के रिमाण्ड पर लिया है।
अपनी फैक्ट्री पर चला रखा था गोरखधंधा
उल्लेखनीय है कि इंद्रजीत चौहान की मोड़क रामगंजमंडी मार्ग पर फतेहपुर में ट्रांसपोर्ट व फैक्ट्री है। जहां वह ट्रक काटने के मास्टरमाइंड अय्यूब खान को जगह व ट्रक काटने के साधन उपलब्ध कराता था। बदले में वह आरोपियों से पैसे व अपने ट्रकों में काम आने लायक पार्ट्स लेता था। काफी समय से दोनों ने यहां गोरखधंधा चला रखा था।
मोडक थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने बताया कि फाइनेंस कंपनी के ट्रक को काटकर खुर्दबुर्द करने के मामले में फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर इंद्रजीत चौहान को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक काटने के लिए अपनी फैक्ट्री पर जगह व अन्य साधन उपलब्ध कराता था। आरोपी को दो दिन के रिमाण्ड पर लेकर अन्य वाहनों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।