19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

video: दस साल बाद जयपुर से घर लौटेगी ट्रिपल आईटी कोटा

Triple IT Kota शिक्षा नगरी कोटा को नए शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान ’ट्रिपल आईटी कोटा’ मिलने जा रही है। रानपुर स्थित संस्थान के स्थायी कैम्पस में प्रथम चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दस साल बाद ट्रिपल आईटी कोटा अपने घर लौटेगी। अभी ट्रिपल आईटी कोटा की कक्षाएं जयपुर में चलती हैं। जून तक काम पूरा होने के बाद जुलाई से इसके शुरू होने की संभावना है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2011 में ट्रिपल आईटी कोटा की घोषणा की थी। वर्ष 2013 में एमएनआईटी, जयपुर से इसके बैच प्रारंभ कर दिए गए।  

Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

Apr 20, 2023

Triple IT Kota कोटा. शिक्षा नगरी कोटा को नए शैक्षणिक सत्र में राष्ट्रीय शिक्षा संस्थान ’ट्रिपल आईटी कोटा’ मिलने जा रही है। रानपुर स्थित संस्थान के स्थायी कैम्पस में प्रथम चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। दस साल बाद ट्रिपल आईटी कोटा अपने घर लौटेगी। अभी ट्रिपल आईटी कोटा की कक्षाएं जयपुर में चलती हैं। जून तक काम पूरा होने के बाद जुलाई से इसके शुरू होने की संभावना है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2011 में ट्रिपल आईटी कोटा की घोषणा की थी। वर्ष 2013 में एमएनआईटी, जयपुर से इसके बैच प्रारंभ कर दिए गए।

10 वर्ष में अब तक 6 बैच पासआउट
इस नेशनल इंस्ट्रीट्यूट में प्रतिवर्ष जेईई-मेन की रैंक के आधार पर प्रवेश दिए जाते हैं। ट्रिपल आईटी कोटा में सत्र 2013-14 में बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच की 30 सीटों से शुरू हुई। जुलाई- 2015 में यहां इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन ब्रांच भी खोल दी गई, जिससे सीटों की संख्या बढ़कर 60 हो गई। सत्र 2022-23 में यहां कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) में 143 सीटें एवं इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) ब्रांच की 71 सीटें हैं। इस तरह गत वर्ष कुल 214 बीटेक सीटों पर प्रवेश दिए गए। गत वर्ष से दोनों ब्रांच की 27-27 सीटों पर एमटेक में भी प्रवेश दिए गए। अगस्त 2017 में इसे पीपीपी एक्ट के तहत राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा दिया गया है।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/jee-main-nta-released-question-paper-provisional-answer-key-8182608/

स्टाफ कॉलोनी
कैम्पस में ही फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों के लिए 2700 वर्गमीटर में आवासीय कॉलोनी बनाई जा रही है। इसमें टाइप-3 में 12 क्वार्टर 2 बीएचके वाले होंगे। टाइप-4 में 12 क्वार्टर 3 बीएचके वाले होंगे। इनका निर्माण जून तक पूरा कर लिया जाएगा। कैंपस में 24 घंटे बिजली व पेयजल सुविधा उपलब्ध रहेगी। कैम्पस के भीतर चारों ओर सड़कों का निर्माण पूरा हो चुका है। स्वच्छ पर्यावरण के लिए कैम्पस के 20,000 वर्गमीटर में गार्डन विकसित किए जा रहे हैं।

गर्ल्स व ब्वायज हॉस्टल
कैम्पस के 15,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में 707 क्षमता वाला ब्वॉयज हॉस्टल मई तक तैयार हो जाएगा। इसमें तीन वर्ग होंगे। गर्ल्स के लिए 144 सीटों वाला सुविधायुक्त हॉस्टल मार्च में तैयार हो गया। दोनों हॉस्टल के बीच में कॉमन ब्लॉक होगा। इसमें 200 क्षमता मैस भी रहेगा।

यह भी पढ़े: https://www.patrika.com/kota-news/free-coaching-will-be-available-under-asha-scholarship-scheme-8180969/

एकेडमिक व एडमिन ब्लॉक
ट्रिपल आईटी के पहले चरण में 11500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में एकेडमिक एवं एडमिन ब्लॉक इसी माह तैयार हो जाएगा। इस मेगा ब्लॉक में लेक्चर हॉल होंगे, लैबोरेट्री, फैकल्टी ऑफिस, ऑडिटोरियम, ट्यूटोरियल रूम, निदेशक और रजिस्ट्रार ऑफिस, डीन रूम, लेेखा शाखा के अलावा ट्रेड नग एंड प्लेसमेंट सेल रहेगा।

खास-खास
100.37 एकड़ भूमि में बनेगा स्थायी कैम्पस
128 करोड़ कुल स्थापना लागत।
85 करोड़ प्रथम चरण के निर्माण कार्य पर खर्च।
50 प्रतिशत राशि केन्द्र सरकार।
35 प्रतिशत राशि राज्य सरकार।
15 प्रतिशत राशि 4 इंडस्ट्री पार्टनर खर्च करेंगे।

ट्रिपल आईटी, कोटा के प्रथम चरण में कैम्पस में लगभग 85 करोड़ रुपए के निर्माण कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिनको अगले जून तक पूरा करने का लक्ष्य है। संस्थान में नया सत्र जुलाई-2023 से प्रारंभ होगा, तब तक सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करा दी जाएंगी।

गौरव बेनीवाल, एक्सईएन, सीपीडब्ल्यूडी, कोटा