27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर बजरी से भरे ट्रोले ने मारी सीमेंट बुल्कर को टक्कर, चार घायल

कोटा. नेशनल हाइवे-72 पर हैंगिंग ब्रिज के पास स्थित सकतपुरा टोल प्लाजा पर सोमवार को एक तेज गति से आ रहे बजरी से भरे ट्रोले ने सीमेंट बुल्कर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्सेबुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 05, 2021

हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर बजरी से भरे ट्रोले ने मारी सीमेंट बुल्कर को टक्कर, चार घायल

हैंगिंग ब्रिज टोल प्लाजा पर बजरी से भरे ट्रोले ने मारी सीमेंट बुल्कर को टक्कर, चार घायल

कोटा. नेशनल हाइवे-72 पर हैंगिंग ब्रिज के पास स्थित सकतपुरा टोल प्लाजा पर सोमवार को एक तेज गति से आ रहे बजरी से भरे ट्रोले ने सीमेंट बुल्कर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्सेबुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में दोनों वाहनों के चालक समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा गया।
हैंगिंग ब्रिज स्थित टोल प्लाजा संचालक कंपनी दातार सिक्योरिटी सर्विस ग्रुप के प्रोजेक्ट मैनेजर अजीत चौधरी ने बताया कि टोल प्लाजा पर घटना हुई। बजरी से भरा ट्रोला तेज गति से आ रहा था। तेज गति ट्रोला टोल प्लाजा पर खड़े सीमेंट बुल्कर से जा टकराया। घटना में बुल्कर का आगे का हिस्सा एक तरफ हो गया। इसमें से ऑयल निकल कर बह गया, जबकि बजरी से भरा ट्रोला पलट गया। बजरी सड़क पर बिखर गई। दोनों वाहनों के चालकों को टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने निकाला। चौधरी ने बताया कि तत्काल एंबुलेंस को सूचना दी गई। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। के्रन की मदद से मौके से दुर्घटनाग्रस्त गाडिय़ों को हटावाया गया। इसके बाद यातायात सुचारू करवाया। उधर कुन्हाड़ी थानाधिकारी गंगासहाय शर्मा ने बताया कि घटना के बाद मौके से ही एम्बुलेंस से घायलों को किसी निजी अस्पताल ले जाया गया है। किस अस्पताल में ले गए, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।