
बूंदी. शहर के निकट हाई-वे 52 पर शुक्रवार सुबह खेड़ावाले बालाजी के सामने ट्रोले की टक्कर से टैक्सी में सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य जने चोटिल हुए, जिनका बूंदी जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
बूंदी. शहर के निकट हाई-वे 52 पर शुक्रवार सुबह खेड़ावाले बालाजी के सामने ट्रोले की टक्कर से टैक्सी में सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। चार अन्य जने चोटिल हुए, जिनका बूंदी जिला चिकित्सालय में इलाज कराया गया।
पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टैक्सी रामदेवरा से श्रद्धालुओं को लेकर छीपाबड़ोद की ओर जा रही थी। तभी सिलोर पुलिया के पास ट्रोले ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे टैक्सी में सवार बारां जिले के सारथल थाने के बरसत गांव निवासी 25 वर्षीय बने सिंह की टायर के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। टैक्सी में सवार झालावाड़ जिले के जावर निवासी प्रभु लाल, लक्ष्मीनारायण, शिवानी व चैन सिंह घायल हो गए। घायलों का बूंदी के जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंपा। ट्रक चालक के खिलाफ सदर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। टैक्सी में सवार सभी जने रामदेवरा से लौट रहे थे।
हाईवे पर फंसा रहा ट्रोला
दुर्घटना के बाद ट्रोला कई घंटों तक हाई-वे पर फंसा रहा। इससे यहां यातायात एक तरफा रहा। ट्रोले को हटाने के लिए एनएचएआई की क्रेन मंगवाई, लेकिन ट्रोला नहीं हटा। इसी दौरान चिकित्सा मंत्री का काफिला भी हाई-वे से निकला। बाद में अन्य साधनों से ट्रोले को हटाया गया।
Published on:
20 Aug 2021 07:27 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
