
दो आरोपी गिरफ्तार, 31.37 ग्राम स्मैक बरामद
कोटा. पुलिस ने छावनी क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान बाइक सवार दो युवकों के पास से अवैध मादक पदार्थ 31 ग्राम 59 मिलीग्राम स्मैक बरामद की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से पुलिस रिमाण्ड पर सौंप दिया। बरामद स्मैक की कीमत करीब 90 हजार रुपए के लगभग है।
गुमानपुरा थानाधिकारी लखनलाल मीणा ने बताया कि रामचन्द्रपुरा पुलिया छावनी के पास गुरुवार को नाकाबंदी के दौरान एक बाइक पर दो युवक छावनी की तरफ आ रहे थे, पुलिस को देखकर वापस जाने लगे। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
तलाशी लेने पर दोनों के पास 31 ग्राम 59 मिलीग्राम स्मैकबरामद हुई। झालावाड़ जिले के अकलेरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी जाहिद (26) के पास 20 ग्राम 69 मिलीग्राम व निजामुद्दीन (22) के पास 10 ग्राम 54 मिलीग्राम अवैध स्मैक बरामद की।
दोनों को गिरफ्तार कर बाइक को जब्त कर लिया। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से 16 अगस्त तक पुलिस रिमाण्ड दिया गया है। मामले में अनुसंधान दादाबाड़ी थानाधिकारी कलावती कर रही हैं।
Published on:
13 Aug 2021 06:47 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
