22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

Video: पुलिस पर भारी पड़ रहे चेन स्नेचर

Chain Snatching: शहर में चेन स्नेचर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। पुलिस की ओर से बदमाशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई भी नाकाफी दिख रही है। बदमाश बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।

Google source verification

Chain Snatching: शहर में चेन स्नेचर पुलिस पर भारी पड़ रहे हैं। पुलिस की ओर से बदमाशों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई भी नाकाफी दिख रही है। बदमाश बेखौफ होकर एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शनिवार रात भीमगंजमंडी थाना क्षेत्र में घर के बाहर टहलने निकले दम्पती के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो गई। बाइक सवार दो बदमाश महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मुआयना किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

यह भी पढ़ें : Video: आग के गोले में तब्दील हुई चलती कार

पीडि़ता खेड़ली फाटक निवासी श्वेता गौतम पति अनिल शर्मा के साथ शनिवार रात दस बजे करीब खाना खाकर टहलने निकली थी। लौटते समय रॉयल टाउन के पास पशु चिकित्सालय के पीछे गली में बाइक सवार दो युवक आए और श्वेता के गले पर झपट्टा मारकर चेन छीनने लगे। श्वेता ने उनका विरोध भी किया, लेकिन बदमाश चेन छीनकर भाग गए। शोर-शराबा सुन लोगों ने उनका पीछा भी किया, लेकिन वह हाथ नहीं आए।

पैंडल घटना स्थल पर ही मिल गयाअनिल ने बताया कि घटना के समय पत्नी 8-10 कदम पीछे चल रही थी। पुलिस के साथ घटना स्थल पर गए तो पैंडल मिल गया। बदमाश 10 ग्राम वजनी चेन ले गए। आस-पास की महिलाओं ने बताया कि दोनों बाइक सवार दो-तीन दिन से गली के चक्कर काट रहे थे। उन्होंने रैकी कर वारदात को अंजाम दिया। इससे पहले शनिवार अलसुबह बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के बजरंग नगर पुलिस चौकी से कुछ दूर बाइक सवार दो बदमाश कृष्णा नगर निवासी वृद्धा मोहिनी मालव के गले से चेन छीनकर भाग गए थे।