16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर चुकाए बिना सड़कों पर दौड़ रही 2 बसें सीज, 100 बसों पर बकाया 1 करोड़ का टैक्स, ये हैं बड़े बकाएदार

व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। 100 बसों पर एक करोड़ से ज्यादा का टैक्स बकाया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Sep 02, 2019

transport Department

कर चुकाए बिना सड़कों पर दौड़ रही 2 बसें सीज, 100 बसों पर बकाया 1 करोड़ का टैक्स, ये हैं बड़े बकाएदार

कोटा. कर चुकाए बिना सड़कों पर फर्राटा भर रहे व्यवसायिक वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग ने सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी (आरटीओ) ने महीनों से टैक्स न चुकाने वाले टॉप 15 बस मालिकों को नोटिस देकर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए। जिसके बाद रविवार को परिवहन निरीक्षकों ने दो बसें जप्त कर ली।

Read More: मंत्री की सख्ती से हरकत में परिवहन विभाग, एक ही दिन में ठोक डाला 2 लाख का जुर्माना, कोटा में मचा हड़कम्प

जनवरी 2018 से लेकर अगस्त 2019 तक लाखों रुपए का रोड टैक्स और स्पेशल रोड टैक्स बकाया होने के बावजूद करीब 100 बसों के मालिक अब भी कर चुकाने में आना कानी कर रहे हैं। इन बस मालिकों पर एक करोड़ रुपए से ज्यादा का कर बकाया होने के बाद भी नहीं चुकाया है। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और परिवहन आयुक्त राजेश यादव से निर्देश मिलने के बाद ऐसे बस मालिकों के खिलाफ कोटा के आरटीओ प्रकाश सिंह ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

Watch: मगरमच्छ से छेड़छाड़ युवक को पड़ी भारी, गुस्साए मगर ने चबा डाला अंगूठा, दर्द से तड़प उठा ग्रामीण

टॉप 15 निशाने पर
आरटीओ प्रकाश सिंह ने 15 बड़े कर बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए परिवहन निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई। अकेले इन बकाएदारों पर ही करीब 52 लाख रुपए का कर बकाया है। इनके खिलाफ अंतिम नोटिस जारी कर कर जमा न करने पर परिवहन निरीक्षकों को इनकी बसें सीज करने के आदेश जारी किए।

Read More: मौसी से मिलने कोटा से बूंदी पहुंचा युवक की एनीकट में डूबने से दर्दनाक मौत, बहनों की चित्कार से कांप उठा कलेजा

परिवहन निरीक्षकों ने शनिवार से कार्रवाई शुरू कर सबसे पहले आरटीओ दफ्तर जगपुरा के सामने से गुजर रही बस संख्या आरजे 20 पीबी 0201 को जब्त कर लिया। बस मालिक रवि कुमार ने नवंबर 2018 से रोड टैक्स नहीं चुकाया था। वहीं रविवार को अन्ता रोड से लोक परिवहन का परमिट लेकर जा रही बस संख्या आरजे 20 पीबी 0203 को सीज कर दिया। बस मालिक मोहसिन खान ने मार्च 2018 से लेकर अगस्त 2019 के बीच चार लाख रुपए से भी ज्यादा का टैक्स बकाया होने के बावजूद जमा नहीं कराया।

Read More: स्कूल जा रहा बालक पुलिया पार करते समय गरजना नदी में बहा, 2 घंटे बाद मिला शव, परिवार में मचा कोहराम

2.5 करोड़ का बकाया
आरटीओ प्रकाश सिंह राठौड़ ने बताया कि कोटा में करीब 600 ट्रक मालिकों ने भी लंबे समय से रोड टैक्स जमा नहीं कराया है। इन पर 1.5 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर बकाया है। इनके खिलाफ भी वाहन सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। वहीं करीब एक करोड़ के 100 बकायादारों को भी बकाया कर जमा करने का नोटिस जारी कर दिया है। कर नहीं जमा कराते हैं तो वाहन सीज कर दिए जाएंगे।

Read More: बूंदी में देर रात 2 मंजिला खण्डर भवन 2 मकानों पर गिरा, बाल-बाल बची 10 लोगों की जान, दहशत में परिवार

ये हैं बड़े बकाएदार
बस संख्या बस मालिक टैक्स (रुपए)
आरजे 20 पीए 8478 जाहिद खान 4,30,218
आरजे 20 पीए 9318 शहजाद हुसैन 4,43,418
आरजे 20 पीए 9365 नोसिन खान 1,77,681
आरजे 20 पीए 9364 नोसिन खान 1,77,681
आरजे 20 पीए 9363 नोसिन खान 1,41,886
आरजे 20 पीए 9362 नोसिन खान 1,41,315
आरजे 20 पीए 9361 नोसिन खान 1,41,315
आरजे 20 पीबी 7299 मनोज गुप्ता 75,971
आरजे 20 पीए 9855 मुकुट सिंह 5,13,533
आरजे 20 पीए 9307 पूरनमल सोनी 6,11,034
आरजे 20 पीए 9291 मोहम्मद अमीन 2,93,380
आरजे 20 पीबी 0205 मोहसिन खान 7,18,238
आरजे 20 पीबी 0204 मोहसिन खान 6,86,454
आरजे 20 पीबी 0203 मोहसिन खान 4,01,325
आरजे 20 पीबी 0936 निजामुद्दीन 2,38,121