Crime News: कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने अवैध दो देशी पिस्टल सहित दो वांछित आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में पूर्व में आपराधिक मामले दर्ज है।
थानाधिकारी महेन्द्र कुमार मीणा ने बताया कि उप निरीक्षक नवल किशोर शर्मा मय जाप्ते रविवार को इलाका गश्त करते हुए लैंडमार्क सिटी पहुंचे तो मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे क्रासिंग के नीचे थर्मल चौराहा की तरफ जाने वाले रोड पर एक व्यक्ति खड़ा है उसके पास हथियार है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मुखबीर के बताए हुलिए के युवक को डिटेन कर तलाशी ली गई तो एक देश पिस्टल काले रंग की मिली। पिस्टल को जब्त कर आरोपी इकबाल चौक सकतपुरा निवासी आफाक हुसैन उर्फ आशिक (22) को आम्र्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में 4 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।
इसी तरह सहायक उप निरीक्षक लटूर लाल मय जाप्ता इलाका गश्त पर थर्मल चौराहा पहुंचा जहां मुखबिर की सूचना पर काली बस्ती हनुमान मंदिर के पास एक युवक को डिटेन कर तलाशी में उसके पास एक अवैध देशी पिस्टल मिली। पिस्टल को जब्त कर आरोपी बूढ़ादीत थाना क्षेत्र के बड़ौद हाल अम्बेडकर कॉलोनी कुन्हाड़ी निवासी समीर अंसारी उर्फ गंज्जा (21) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी समीर के खिलाफ कोटा ग्रामीण व शहर के विभिन्न थानों में 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज है।